अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर विपिन बिहारी क्लीनिक पर हुआ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
(मुजफ्फरपुर, बिहार) आज शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बिपिन बिहारी क्लीनिक अजीजपुर चौक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण मरीजों का समुचित इलाज किया गया । सर्दी, खांसी, बुखार, कमर दर्द, गठिया, लीवर रोग, धर्म रोग के करीब 24 मरीजो ने शिविर में पहुंचकर लाभ लिया ।
इस मौके पर मानवाधिकार व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के कई सदस्यों ने अपनी सहभागिता दी । चितरंजन सिंह, रणधीर सिंह, विपिन कुमार राय, विकास कुमार, एवं रजनीश भारती द्वारा निशुल्क दवा का वितरण किया गया । चंद्र भूषण कुमार ने भी अपनी सहभागिता दी ।

नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के मुजफ्फरपुर जिला सचिव व राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष डॉ विपिन बिहारी ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुबोध श्रीवास्तव जी एवं राष्ट्रीय महासचिव कीर्ति सिंह जी प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार झा जी द्वारा आदेश दिया गया कि आप अपने जिले के सभी प्रखंडों में चिकित्सा शिविर, टीकाकरण, वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान समय-समय पर चलाकर लोगों को मानवाधिकार के बारे में जानकारी दें । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राघवेंद्र कुमार ने किया उसके साथ डॉ अतुल कुमार भी उपस्थित थे इस मौके पर वैभव कुमार, प्रत्यूष भारद्वाज, अमरेश साहिब, वीरेंद्र कुमार सिंह, बजरंग शर्मा, गोपी रमन, ग्रामीण चिकित्सक अरुण शर्मा, बच्चा सिंह, राजीव रंजन, खुर्शीद आलम, डॉ. बलराम प्रसाद, डॉ. ऊषा कुमारी और दिवाकर कुमार उपस्थिति रहे ।