अग्नि पथ योजना में भर्ती के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक हुई संपन्न

फर्रुखाबाद – जनपद फर्रुखाबाद कलेक्ट्रेट सभागार में अग्निपथ योजना में भर्ती के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की अग्नि वीरो के निदेशक कर्नल प्रव. अमित ने बताया 20 जुलाई से 29 जुलाई अग्नि वीरों की भर्ती प्रक्रिया चलेगी लगभग प्रतिदिन 12 सौ अभ्यर्थियों के दौड़ लगाने की संभावना है कर्नल ने बताया कि फर्रुखाबाद में कुल 12 जनपदों में अभ्यर्थी पहुंचेंगे जिसमें बरेली ,पीलीभीत, बदायूं, संभल ,हरदोई ,सीतापुर, शहजानपुर ,लखीमपुर खीरी ,श्री बस्ती ,बलरामपुर ,फर्रुखाबाद आदि जिले शामिल हैं इसके साथ ही बताया कि असेंबल एरिया बरगदिया घाट बना दिया गया है यही से भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह असेंबल एरिया से संबंधित पिछली बार की तरह इस बार भी बैरिकेडिंग, मोबाइल टॉयलेट, लाइट, मेडिकल पोस्ट, पेयजल, सैनिटाइजेशन आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए परिवहन सुविधा के लिए जनपदों से सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक फर्रुखाबाद को पत्राचार कराने के निर्देश दिए समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि लोग मौजूद रहे

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *