आएशा वर्मा ने किया वृद्धाश्रम में माताओं की सेवा
कॉस्मेटिक के क्षेत्र में बड़ी कंपनी आईशा प्रोडक्ट की डायरेक्टर वाराणसी में स्थित वृद्ध आश्रम में माताओं को अंग वस्त्र फल और तमाम खाने की सामग्री दी और आशीर्वाद प्राप्त किया आईशा हमेशा की तरह सामाजिक कार्यों में लगी रहती हैं और विगत चार-पांच वर्षो से वह बनारस में आकर माताओं की सेवा दिल्ली में सेवा और पर्यावरण पर कार्य कर रही हैं ।
ब्राइले आईशा प्रोडक्ट की डायरेक्टर ने अस्सी घाट पर गरीबों को और असहायों को भोजन वितरित किया जिसमें सैकड़ों लोगों ने निशुल्क भोजन प्राप्त किया और आईशा जी ने हर महीने इस भोजन वितरित कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का संकल्प भी दिया इस मौके पर तमाम शहर के प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे।
कई वर्षों से गरीबों की सेवा और वृद्ध आश्रमों में वह सेवा अपनी देती आ रही हैं गरीबों के बीच अक्सर उनका जाना होता है कपड़ों को बांटना होली दीपावली पर मिठाईयां बांटना और अपने सनातन संस्कृति पर बढ़ चढ़कर कार्य करना उनकी हॉबीज है

