आज़ादी का अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा – शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत मेरा माटी मेरा देश अभियान जन सहभागिता के साथ मनाया जाएगा। माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय पर तिरंगा फहराने की अपील करते हुए कहा कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान सभी के सहयोग से चलाया जाएगा।
ग्राम पंचायत स्तर पर सभी ग्राम प्रधानों को घरों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, आंगनबाड़ी केंद्रों ,नलकूपों, राशन की दुकानों, शॉपिंग कंपलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी एवं थानों आदि में अनिवार्य रूप से झंडा फहराने के निर्देश दिए गए हैं।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक इं विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, राकेश दक्ष एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, सार्क फाउंडेशन तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, शालू सिंह एडवोकेट, थिंक मानवाधिकार एडवाइजरी बोर्ड कमेटी मेंबर डॉ कंचन जैन , सुनीता जैन आदि ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में भारत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया हुआ है, जिसका उद्देश्य देश भर में देशभक्ति की भावना को फैलाना है।
देश की आज़ादी का ये दिन हमारे आजादी के नायकों के त्याग, तपस्या और बलिदान को याद करने का दिन है।
उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव के मुख्य उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जगाना।
पूरे देश में देशभक्ति की भावना को ज़्यादा से ज़्यादा फैलाना।
भारत के उन लोगों और सिपाहियों को याद करना, जिन्होंने भारत को आज़ाद करवाया।
देश की युवा पीढ़ी को आज़ादी का महत्त्व समझाना।
देश के सभी लोगों के बीच भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के बारे में जागरूकता पैदा करना और हर घर में तिरंगा लगाने को बढ़ावा देना है।

शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *