आज कानपुर में पत्रकारिता के हित में कार्य करने वाली भारत की सबसे बड़ी संस्था आईरा के जिला समिति चुनाव का नामांकन हुवा सम्पन्न!
एम डी शर्मा /कानपुर
देश के विशाल पत्रकार संगठन आईरा के आगामी जिला समिति के चुनाव नामांकन आज सम्पन्न हुए।आगामी दिनांक 11अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया कानपुर गीतानगर कार्यालय में कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत सम्पन्न कराए जाएंगे आज नामांकन में निम्न पदाधिकारियों ने नामांकन कराया!
1 – जिला अध्यक्ष
एस.पी विनायक
आशीष त्रिपाठी
राज शर्मा
2 – जिला महामंत्री
दिग्विजय सिंह
ज़हीर खान
3 – जिला उपाध्यक्ष
सूरज वर्मा
आनन्द बाबा
नासिर आज़ाद
शकील अहमद
अमित ठाकुर
4 – जिला मंत्री
सुरेश कुमार सविता
सूरज कश्यप
मोहम्मद तनवीर खान
5 – जिला कोषाध्यक्ष
जय चौधरी
मोहम्मद इस्लाम
6 – जिला संगठन मंत्री
आयुष मिश्रा
अमित कुमार
7 – जिला प्रचार मंत्री
विपुल सिंह
विशाल वर्मा
8 – कार्यकारिणी सदस्य
अनुज सक्सेना
संदीप शर्मा
प्रशान्त शुक्ला
अभिषेक सिंह यादव
सुदीप कुमार सविता
अमित कुमार कौशल
तल्हा हाशमी
उक्त पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर नामांकन कराए इस वर्ष आईरा के चुनाव में सभी प्रतिद्वंद्विओ में कांटे की टक्कर है व सभी ने अपने अपने वोटरों को लुभाने के लिए अनेक वादे किए अब देखना है किसकी किस्मत चमकती है।आज के नामांकन में सभी प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने प्रत्याशी का उत्साह बढ़ाने के लिए नारे लगाये व जमकर डांस किये।चुनाव समिति ने सभी प्रत्याशियों के नामांकन फार्म को बारीकी से जांच परख कर सम्मिलित किये ।