ईशान यादव का बहुप्रतीक्षित एल्बम “आना ही था” हुआ लांच.
ईशान यादव का बहुप्रतीक्षित एल्बम आना ही था इस महीने लॉन्च हो चुका है जिसमें ईशान यादव और मुस्कान कोटवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. और इसमें आवाज और बोल आशीष मशीह के हैं, जिसके डायरेक्टर विशाल कश्यप जी हैं.
इस एल्बम को आने से पहले ईशान यादव ने एक छोटे से शहर से रहते हुए बहुत लंबा सफर तय किया है उन्होंने अपनी प्रारंभिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई कानपुर से की इसके बाद वह मॉडलिंग क्षेत्र से जुड़े फिर वहां कुछ और बड़ा करने के लिए उन्होंने थिएटर प्ले का सहारा लिया उन्होंने अभी तक 3 बड़े थिएटर प्ले भी प्रोड्यूस कर चुके हैं जो सामाजिक मुद्दों को बड़ी गंभीरता के साथ उठाते हैं I उनका सबसे पहला प्ले “बालीगंज 1990” एक सस्पेंस थ्रिलर था जिसमें अनूप सोनी और निष्ठा पालीवाल मुख्य भूमिकाओं में थे, यह प्ले भारत रंग महोत्सव दिल्ली – 2020 में दिखाया गया . उसके बाद उनकी एक मूवी “रात बाकी है” ZEE 5 पर प्रदर्शित हुई जो एक मुख्य रूप से थिएटर प्ले थी. उनका सबसे ज्यादा पॉपुलर प्ले “पजामा पार्टी” रहा जिसमें काम्या पंजाबी और कविता कौशिक मुख्य भूमिकाओं में नजर आये . इसमे उन्होंने महिलाओं से जुड़े हुए मुद्दों को बड़ी ही गंभीरता के साथ प्रदर्शित किया .
वह अब तक 500 से ज्यादा शो और कंसर्ट इंडिया भर में अब तक कर चुके हैं जिसमें वह लकी अली, पंकज उधास, सोनू निगम आदि बड़े सितारों के साथ अपनी अपनी कला का जौहर दिखा चुके हैं.
उनकी वेब फिल्म “द प्री वेडिंग” भी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है .
वह थिएटर प्ले “द लीजेंड ऑफ राम” मैं अरुण गोविल जैसे महान और लोकप्रिय कलाकार के साथ भी काम कर चुके हैं.



