एक वर्ष से चल रहे पति-पत्नी के झगड़े को चमनगंज थाने की महिला काउंसलर तबस्सुम खान ने काउंसलिंग के जरिए लड़की की विदाई कराई

October 25, 2023 by No Comments

कानपुर एक वर्ष से चल रहे हैं पति-पत्नी का विवाद चमनगंज दलेल पुरवा थाना की महिला काउंसलर श्रीमती तबस्सुम खान ने दोनों पक्षों की रजामंदी से मात्र दो दिन में लड़की की विदाई कराई दलेल पूर्व चौकी में दिए गए प्रार्थना पत्र को चौकी इंचार्ज श्री तेजवीर सिंह ने चमनगंज थाने की महिला काउंसलर को मामले से अवगत कराया पीड़ित महिला चमनगंज निवासी तनवीर बानो ने अपनी तहरीर में बताया मेरा विवाह काकादेव निवासी सिराज अहमद के साथ नवंबर 2021 में शादी हुई थी शादी के मात्र 6 महीने के भीतर ही मेरी नंद सास ने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया और मुझे प्रताड़ित करते रहे इस दौरान मेरी तबीयत भी खराब रही और मुझे देखना कोई नहीं आया अक्टूबर 2022 से में अपने बूढ़े वालिद के साथ अपने वालिद के घर में रह रही थी काउंसलिंग के जरिए पति-पत्नी को समझाया गया जिससे दोनों पक्ष राजी हो गए और लड़की अपने पति के घर जाने को तैयार हो गई और सकुशल लड़की के मां-बाप और ससुराल पक्ष के लोगों ने लड़की को विदा किया लड़की की विदाई के समय दलेल पुरवा चौकी इंचार्ज श्री तेजवीर सिंह महिला काउंसलर श्रीमती तबस्सुम खान वरदान न्यूज़ के संपादक डॉक्टर शाहनवाज खान और दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *