कानपुर अधिवक्ता एकता की हुई जीत- हड़ताल खत्म, जिला जज का हुवा स्थानांतरण

कानपुर -जिला जज के स्थानांतरण के साथ ही लगभग 27 दिन से चली आ रही अधिवक्ताओं की हड़ताल खत्म हो गई। कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी एडवोकेट ने फोन पर बताया कि अधिवक्ताओं पर लगा हुआ कोर्ट आफ कंटेंप्ट भी खत्म हो गया है और जिला जज के स्थानांतरण के साथ ही अधिवक्ताओं की एकता की जीत हुई। जिला जज के स्थानांतरण के साथ ही कानपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला। कानपुर कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सियाराम पाल एडवोकेट ने कहा की जिला जज द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने व अभद्र व्यवहार करने के विरोध में जो हड़ताल शुरू हुई जिसमें कानपुर सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं ने सांकेतिक हड़ताल कर जो समर्थन दिया उस समर्थन के चलते उच्च न्यायालय जिला जज का स्थानांतरण करने पर मजबूर हो गया ।

आपको बता दें कानपुर जिला जज के स्थानांतरण का आदेश आते ही कानपुर के अधिवक्ता खुशी से झूम उठे यह कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन की जीत नहीं बल्कि आम अधिवक्ताओं की एकता की जीत है इसके लिए कानपुर सहित संपूर्ण उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता बधाई के पात्र हैं। नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय महामंत्री उमाशंकर त्यागी एडवोकेट, राष्ट्रीय सलाहकार ज्ञानेंद्र कटियार एडवोकेट व नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के कानपुर अधिवक्ता मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह तोमर एडवोकेट ने संयुक्त वार्ता में कहा कानपुर के जिला जज संदीप जैन द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की जा रही अमर्यादित टिप्पणी व गलत व्यवहार के कारण अधिवक्ता साथियों के साथ नेशनल मीडिया प्रेस क्लब बराबर विरोध करता रहा और विरोध स्वरूप समर्थन पत्र कानपुर बार एसोसिएशन व लायर्स एसोसिएशन को सौंपा। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जिला जज का स्थानांतरण आम अधिवक्ताओं की जीत है अधिवक्ता एकता की जीत है। खुशी स्वरूप नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के साथ जुड़े सभी अधिवक्ता क्लब के सदस्य व पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण कर खुशी मनायी ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *