कानपुर कमिश्नरेट द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान में मिली सफलता, अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

October 7, 2023 by No Comments

कानपुर/पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त पूर्वी एवं अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी व सहायक पुलिस आयुक्त चकेरी कमिश्नरेट के कुशल नेतृत्व में थाना चकेरी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 628/23 धारा 45/380 व मु0अ0सं0 710/23 धारा 457/380 भादवि0 व मु0अ0सं0 799 धारा 457/380 में प्रकाश में आये अभियुक्तगण राजेन्द्र उर्फ राजू कटियार पुत्र सूरज प्रसाद कटियार मूल निवासी ग्राम पिरोजपुर थाना मंगलपुर कानपुर देहात हाल पता रेखा सिंह का किराये का मकान नं0 38/ 40 (गोमती भवन) रैन बसेरा वाली गली बम्बा, शिवली रोड थाना कल्यानपुर उम्र करीब 48 वर्ष, पुराना अजय सिंह पुत्र स्व0 हरिशंकर मूल निवासी ग्राम राह थाना घाटमपुर हाल पता योगेन्द्र यादव का किराये का मकान अहिरवां थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 42 वर्ष, जैकी उर्फ जय किशन पासी पुत्र स्व0 पन्नूलाल नि0 म0नं0 89 सूरज पाल के मकान के पास बर्रा गांव थाना बरी हाल पता किराये का मकान हरिश्चन्द्र सोनकर का मकान पुराना शिवली रोड थाना कल्यानपुर कानपुर नगर उम्र करीब 52 वर्ष, रवि गुप्ता पुत्र रामपाल गुप्ता मूल निवासी किन्हूपुर थाना जलालपुर जिला अम्बेडकर नगर हाल पता किराये का मकान नं0 65/20 राम लखन यादव एडवोकेट नियर दुर्गा मन्दिर गांधी ग्राम थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 40 वर्ष, विनीत कुमार कटियार पुत्र राजनरायन कटियार निवासी 197 पुराना शिवली रोड थाना कल्यानपुर को मुखबिर खास की सूचना पर नियमानुसार अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया था उनके पास से उपरोक्त सभी मुकदमों की माल की बरामदगी हुई थी। माल बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई अभियुक्तगणों को हिरासत पुलिस में लिया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्गण उपरोक्त को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *