कानपुर नौबस्ता गल्ला मंडी स्थित आर एस नर्सिंग होम पर लगा गलत इलाज करने से मरीज की मौत का आरोप

February 17, 2023 by No Comments

आपको बता दें कानपुर नौबस्ता स्थित आर एस नर्सिंग होम में गर्भवती महिला की हुई मौत, परिजनों की माने तो हॉस्पिटल द्वारा गर्भवती महिला का गलत ऑपरेशन करने पर हुई मौत परिजनों ने लगाया आरोप
परिजनों के विरोध करने पर हॉस्पिटल संचालक ने बुलाई पुलिस फोर्स जबरन महिला की बॉडी को भेजा पोस्टमार्टम हाउस
पीड़ित परिवार ने हॉस्पिटल संचालक और पुलिस पर लगाया मिलीभगत का आरोप
पीड़ित परिवार ने कहा पुलिस के दबाव पर हमें जबरन भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस
पोस्टमार्टम होने के बाद शव पहुंचा मृतक महिला के निवास परिवार में मचा कोहराम
मृतक महिला के भाई का कहना कल हम करेंगे हॉस्पिटल के बाहर अपनी बहन का दाह संस्कार
इस पूरे प्रकरण में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को है पूरी जानकारी पर नहीं कर रहे हैं किसी तरह की हॉस्पिटल पर कार्यवाही
मृतक के भाई का कहना हमारी बहन के हत्यारों को क्या मिलेगी सजा
अगर हॉस्पिटल पर नहीं हुई कोई कार्यवाही तो मैं खुद कर लूंगा आत्मदाह मोत के सौदागर बने प्राइवेट हॉस्पिटल

नोबस्ता हमीरपुर रोड पर स्थित बने आर. एस. नर्सिंग होम का है पूरा मामला।
इलाज में लापरवाही कर मरीजो की जान से करते हैं खिलवाड़
हॉस्पिटल संचालको द्वारा बड़े बड़े डॉक्टरों का नाम लिख कर पब्लिक को बनाते है बेवकूफ़
आम जनमानस से इलाज के नाम पर खुले काम कर रहै है मोटी रकम की वसूली
ऐसा हॉस्पिटल जो मानको पर खरे नही उतरते है
ऐसे अस्पतालों पर लगने चाहिए ताले
कानपुर CMO से जब बात की गई तो जाच का अस्वासन दिया
परिजनों ने बताया कि उस हॉस्पिटल में डीसी का भी काम होता है दूसरी जगह के मरीज इस हॉस्पिटल में लाकर एडमिट कराए जाते हैं यहां तक महिला की बहन ने बताया कि मैं अपनी बहन को सरकारी अस्पताल में लेकर एडमिट कराने जा रही थी मगर एक आशा बहनजी ने मुझे बोला कि उस हॉस्पिटल चलो वहां तुम्हारी बहन का इलाज अच्छा होगा ऐसे करके यह लोग सभी मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में लेकर जाते हैं और उनकी जिंदगियों से करते हैं खिलवाड़ आर एस नर्सिंग होम में इससे पहले भी कई बार ऐसी घटना हो चुकी है मगर मामले को निपटा दिया जाता है छोटी-छोटी जगहों में हॉस्पिटल बनाकर यह लोग जिंदगीयों से करते हैं खेल, नहीं फायर ब्रिगेड की सुविधा दे रखी है ।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *