कुछ अल्फाज़ मेरी कलम से हैपी फादरस डे – शिवानी जैन एडवोकेट

“फादरस डे”
हजारों की भीड़ में भी पहचान लेते हैं,
पापा कुछ कहे बिना ही सब जान लेते हैं। हर तकलीफ हर मुसीबत से दूर रखते है उन्हें कहते है पापा ।।
जो नसीबों से मिलते है उन्हें कहते पापा।। जो हमारी तरक्की से खुशियाँ मनाये उन्हें कहते हैं पापा हमारी गलती होने पर कुछ ना कहे उन्हें कहते है पापाजी ।।हर हाल में साथ निभाये हमारा उन्हें कहते हैं पापा ।।हर परिस्थिति हैं जीतने का हौसला देते उन्हें कहते हैं पापा
ईश्वर का दिया हुआ अनमोल तोहफा है पापा।। गमों से दूर खुशियों के करीब रखते है उन्हें कहते हैं पापा ।। तपती धूप में हमें छाँव उन्हें कहते है पापा
“हैपी फादरस डे”की हादिक शुभकामनाएं ईश्वर प्रार्थना हैं कि हम सभी के पिताजी स्वस्थ एंव खुश रहे ।।
शिवानी जैन एडवोकेट

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *