गुजरात में प्रथम चरण चुनाव प्रचार प्रसार थमा, राज्य की 89 विधान सभा सीटों पर पहले चरण में होगा मतदान -:
गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव प्रचार प्रसार थमा -:
गुजरात में प्रथम चरण के चुनाव 1 दिस्म्बर को होने हैं। आज चुनाव प्रचार करने का अंतिम दिन रहा । गुजरात प्रदेश में सभी पार्टियों के कई बड़े नेताओं ने जमकर रैलियां और जनसभाएं कीं जबकि नेताओं ने अपने विरोधियों को जमकर अपने निशाने पर लिया और जमकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए ।
गुजरात में एक दिसंबर को राज्य की जिन 89 विधान सभा सीटों पर पहले चरण के तहत मतदान होना है, उन सीटों पर मंगलवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया गुजरात में एक दिसंबर को सौराष्ट्र की 54 और दक्षिण गुजरात की 35 सीटों पर मतदान होना है। वहीं शेष 93 सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित हो जाएंगे
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने गुजरात के बेटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान का आरोप कांग्रेस पर लगाते हुए गुजरात की जनता से कांग्रेस को सबक सिखाने और कांग्रेस से बदला लेने की अपील की है। इस बार भाजपा को यह दांव खेलने का मौका कांग्रेस के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण बोल कर बीजेपी को उसकी मनपसंद पिच पर खेलने का मौका दे दिया है।
गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने पर तंज कंसा। खड़गे ने कहा, ”बीजेपी नगरपालिका तक के चुनाव में कहती है मोदी को वोट दो…क्या मोदी यहां काम करने आएंगे। पीएम हर वक्त अपनी ही बात करते हैं..आप किसी को मत देखो मोदी को देख कर वोट दो। तुम्हारी सूरत कितनी बार देखे जनता आप कॉरपोरेशन, एमएलए इलेक्शन, एमपी इलेक्शन हर जगह आपके रावण के जैसे 100 मुख हैं क्या?”
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुवे कहा कि, 20 वर्ष पहले गुजरात में दंगे होते थे, कर्फ्यू लगता था, व्यवसाय नहीं हो पाते थे, धार्मिक कार्यक्रम नहीं होता था। पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार का गठन होते ही राज्य दंगा मुक्त हुआ। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस देश की सुरक्षा में सेंध लगाने वाली, शहीदों और सैनिकों का अपमान करने वाली पार्टी है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य रुका था क्योंकि कांग्रेस रुकावट डाल रही थी। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस पार्टी विकास के कार्यों में बैरियर है, गुजरात की जनता कांग्रेस के बैरियर को हटाये और सावधान रहे ।
