जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में निकाली गई अहिंसक शांतिपूर्ण रैलीयां व भेजा गया सरकार को ज्ञापन

जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार नंदी मुनिराज की निर्मम हत्या के विरोध में पूरे भारत में निकाली गई अहिंसक शांतिपूर्ण रैलीयांऔर भारत सरकार को प्रेषित किए ज्ञापन

ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि बेलगावी जिले में चिकोड़ी तालुक में नंदी पर्वत पर जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य पूज्य श्री 108 कामकुमार मुनिराज की पिछले दिनों निर्मम हत्या करके हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोर वैल में डाल दिये,जिससे सम्पूर्ण भारत ही नहीं विश्व के जैन समाज में दुख व रोष व्यापत है इसके विरोध में एक अहिंसक शांतिपूर्ण रैली जगवीर किशोर जैन पूर्व एमएलसी,मुक्ता राजा शहर विधायक औऱ कोल विधायक अनिल पाराशर कोल विधायक की उपस्थिति में रामलीला ग्राउंड अलीगढ़ से,दुबे का पड़ाव, मीनाक्षी पुल,रामघाट रोड,सेंटर पॉइंट,लेखराज नगर जैन मंदिर होते हुए अम्बेडकर पार्क पर पहुँची जहाँ पर हत्यारों पर त्वरित कार्यवाही हेतु एक ज्ञापन प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार,उत्तर प्रदेश सरकार,चैयरमैन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नाम सम्बोधित करते हुए बिभिन्न मांगो को रखते हुए 7 सूत्रीय ज्ञापन एसीएम द्वितीय सुधीर कुमार को सौंपा गया।इस दौरान प्रात: नौ बजे से ही जैन समाज के महिला,पुरूष व बच्चे रामलीला ग्राउंड पर उपस्थित रहे औऱ हाथ पर काली पट्टी बांधे,जैन ध्वज और मांगो के स्लोगन की तख्तियां लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर इन सन्देशों के माध्यम से विरोध प्रदर्शित कर रहे थे। इन स्लोगन में संतो पर आघात मानवता घात,हम जैन समाज अहिंसक है कायर नहीं है,जो मुनि सन्त प्राणी की रक्षा का देते संदेश उन सन्त की हत्या पर चुप क्यों है सारा देश,धर्म गुरुओं की रक्षा भारतीय संस्कृति रक्षा है,जब अपने ही देश मे सन्त सुरक्षित नही रहे पाएँगे कैसे अपने देश मे हम खुशहाली ला पायेंगे आदि के संदेश थे।
पूरे भारतवर्ष में इस तरह से अहिंसक और शांतिपूर्ण ढंग से रैलियां निकाली गई। शेखर सराफ मेमोरियल हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक सुमित सर्राफ, श्री वैश्य बारहसैनी युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु भैया जी, मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ विपिन कुमार जैन,शिवानी जैन एडवोकेट जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा भारतीय गौ रक्षा संगठन, डॉ अंजू लता जैन तहसील प्रभारी शार्क फाउंडेशन फाउंडेशन, प्रदेश उपाध्यक्ष राष्ट्रीय हिंदू महासभा भारत इं आकाश कुमार जैन, डॉ राजेंद्र कुमार साहित्यकार, राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष श्री नेकराम शर्मा, थिंक मानवाधिकार संगठन की एडवाइजरी बोर्ड कमेटी सदस्य डॉ कंचन जैन,
अग्रवाल युवा संगठन के महामंत्री अभिनव अग्रवाल, रजनी जैन, मुन्नी देवी जैन एवं जैन समाज के महिला, पुरुष, बच्चे भारी संख्या में मौजूद रहे। सभी ने एक एक स्वर में मांग की
आचार्य श्री की हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो और पूरे भारतवर्ष में संतो को सुरक्षा दी जाए।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *