ज्ञान ही एक ऐसा साधन है जो समाज को कष्ट और अन्याय से मुक्त कर सकता है – उपाध्यक्ष साह
आज दिनांक 5-10-2022 दिन बुधवार जिला (कटिहार ) प्रखंड दंडखोरा ,आॅल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता युनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकी नाथ साह ने की उन्होने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम जी के आदेश अनुसार कटिहार जिला के दंडखोरा प्रखंड में युनियन के कमिटी विस्तार के लिए की गई है जिसमें दंडखोरा प्रखंड संयोजक कमलदेव कुमार पिता मंगल मुर्मू को बनाए गया है।वही बासुकी नाथ साह ने कहा कटिहार जिला के असंगठित,बेरोजगारो,विधवा, विकलागो,मछुवारो को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाया जाएगा साथ ही विजयी दशमी की सभी भारतवासियो को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ज्ञान ही एक ऐसा साधन है जो समाज को कष्ट और अन्याय से मुक्त कर सकता है। यह त्योहार सभी के जीवन में खुशी, सद्भाव और समृद्धि लाए।
चैनल पर खबर देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें :https://youtu.be/9MgGh2E2R7k
