दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने प्रेस कौन्फ़्रेन्स कर बताया की प्रतिदिन 81 जगहों पर 8100 लोगो को लगेगा वैक्सीन(covid-19) टीका

January 14, 2021 by No Comments

नई दिल्ली: 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज कोरोना वैक्सीन  (Covid 19 Vaccination) पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. केजरीवाल ने कहा, ‘पहले दिन 81 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी. एक जगह पर प्रतिदिन 100 लोगों को वैक्सीन लगेगी. रोजाना 8,100 लोगों को शुरुआत में हर रोज टीका लगाया जायेगा . हफ्ते में 4 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण केंद्रों को 81 से बढ़ाकर कुछ दिन में 175 कर देंगे और उसके बाद 1000 कर देंगे. केंद्र सरकार से अभी तक 2,74,000 वैक्सीन मिली हैं. दिल्ली की जनता के टीकाकरण के लिए हमारी सरकार पूरी तरह से तैयार है.’

सी एम अरविन्द केजरीवाल ने आगे कहा, ‘एक व्यक्ति को दो डोज लगेंगी. केंद्र सरकार टूट-फूट और वेस्टेज को ध्यान में रखते हुए 10 फीसदी एक्स्ट्रा डोज दे रही है. तो अभी जो डोज मिली हैं, वो 1,20,000 स्वास्थ्यकर्मियों के लिए पर्याप्त हैं. दिल्ली में 2,40,000 हेल्थ केयर वर्कर्स रजिस्टर हुए हैं. हम उम्मीद करते हैं कि बाकी की वैक्सीन भी हमें जल्द मिल जाएंगी. हफ्ते में चार दिन (वैक्सीन लगाए जाने वाले दिन) छोड़कर बाकी दिन अन्य बीमारियों की वैक्सीन लगेगी और हम नहीं चाहते कि इस वैक्सीन की वजह से अन्य बीमारियों के लोग परेशान हों.’

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *