दिल्ली में सामने आये कोरोना के 1,366 नए मामले , कुल संख्या 31,309 पहुँचीं, यूपी में संक्रमण के 389 नए मामले, मृतकों का आंकड़ा पहुंचा 301, कानपूर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 560

दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल मामले बढ़कर 31,309 हुवे . पिछले 24 घंटों में 1,366 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 504 मरीज़ ठीक हुए हैं. अब तक कुल 11,861 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 7 मरीजों की मौत हुई, जिसके चलते दिल्ली में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 905 हो गया है. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 18,543 है. दिल्ली में रिकवरी रेट 37.88 प्रतिशत तो वहीं मृत्यु दर  2.89 फीसदी है. 

उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 संक्रमण के 389 नये मामले सामने आये और कुल मामलों की संख्या 11 हजार से अधिक हो गई जबकि 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी 301 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में संक्रमण के 4,365 उपचाराधीन मामले हैं. कुल 6,669 लोग ठीक होकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं जबकि 301 लोगों की मौत इस संक्रमण की वजह से हुई है. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 389 नये मामलों के साथ ही कुल मामलों की संख्या बढकर 11, 335 हो गयी है जबकि मंगलवार को 18 और मौतों के साथ ही मृतकों का आंकडा 301 पहुंच गया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना आक्रामक होता जा रहा है। लगातार पांच दिन से मौतें हो रही हैं। सोमवार रात और मंगलवार दोपहर को तीन मौतों के साथ शहर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 20 पहुंचा इसके अलावा 11 और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है।हुई जांचों में फतेहपुर के भी चार मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 560 हो गई है। शहर में कोरोना के एक्टिव केस 201 है। 

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *