दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा ७५वां सीए. दिवस का आयोजन किया

वाराणसी – दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वाराणसी शाखा द्धारा दिनांक ०१.०७.२०२३ दिन शनिवार को ७५वां सीए. दिवस का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर शाखा परिसर में ध्वजारोहण, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और पदयात्रा का आयोजन किया गया। उपस्थित सदस्यों ने शाखा परिसर में तरह तरह के पेड़-पौधे लगाए।
कार्यक्रम के संयोजक सीए. रंजीत पांडेय, सीए. कैलाश यादव, सीए. मनीष जयसवाल, सीए. शिव नायरायण केशरी रहे l

शाम को सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन शुभम लॉन महमूरगंज वाराणसी में ७.०० बजे से किया गया |

रंगारंग कार्यक्रम का प्रारम्भ शाखा की बर्तमान प्रबंधन समिति और उपस्थिति पूर्व शाखा अध्यक्षों के द्वारा दीप प्रज्वलन द्धारा किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में शाखा अध्यक्ष सीए. अनिल कुमार अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों और अतिथियों का स्वागत किया और जानकारी दी कि इस बार ७५वे सीए दिवस के अवसर पे वाराणसी शाखा द्वारा आने वाले दिनों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जैसे की ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेकअप कैंप, वृक्षारोपण और चैरिटी के बिभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। शाम के रंगारंग कार्यक्रम में कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि श्री संतोष अग्रवाल जी (हरे कृष्ण ज्वैलर्स ) थे।

इसके उपरांत सीए प्रोफेशन में 15 साल पूरे करने वाले सीए. सदस्यों का शाखा के कार्यकरिणी समिति के सदस्यों द्धारा सम्मानित किया गया तथा रंगारंग कार्यक्रम में राजेश श्रीवास्तव जी व उनके ग्रुप ने अपने गायन से सबका मनोरंजन किया | रंगारंग कार्यक्रम का संयोजन सीए शिशिर उपाध्याय, सीए शिल्पम खन्ना और सीए कोमल अग्रवाल ने किया।

इसी क्रम में दिनांक ०२.०७.२०२३ रविवार को चैरिटी कार्यक्रम वनवासी छात्रावास, शिवपुर में किया गया, जिसमे छात्रावास के बच्चो को उनके जरूरत की सामग्री व खाने पीने की चीज़े बाटी गई। इस कार्यक्रम का संयोजन सीए अचल श्रीवास्तव और सीए ऋषभ प्रभाकर रहे।

इस अवसर पे शाखा उपाध्यक्ष सीए. सौरभ कुमार शर्मा, शाखा सचिव नीरज कुमार सिंह, शाखा सिकासा अध्यक्ष सीए. विकाश द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष सीए. सोम दत्त रघु, सीए ब्रजेश जयसवाल, सीए पी के अग्रवाल, सीए कमलेश अग्रवाल, सीए रवि कुमार सिंह, सीए विश्वजीत सिंह, सीए जय प्रध्वानी, सीए विजय प्रकाश, सीए रश्मि केसरवानी, सीए सुदेशना बसु, सीए अनुराग खन्ना, सीए अतिमा अग्रवाल, सीए विष्णु अग्रवाल, सीए मोहित यादव आदि लोगो की सहभागिता रही

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *