दूल्हे की बात से नाराज दुल्हन ने शादी करने से किया इंकार, बारात बिना दुल्हन के हुई वापस
हरदोई जिले के मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में बरात लेकर आए दूल्हे की बात पर उस समय विवाद खड़ा हो गया जब दूल्हे ने सुबह दुल्हन के पिता से कह दिया कि “भंवरे पड़ने दो फिर बताएंगे“। इन शब्दों को सुनकर दुल्हन खफा हो गई और शादी करने से इनकार कर दिया इसके बाद पंचायत के माध्यम से मामला सुलझाने का प्रयास बहुत किया गया लेकिन समझौता नहीं हो पाया।
प्राप्त जानकरी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के गांव राघौपुर के मजरा अंटिया निवासी महादेव की पुत्री रामलड़ैती की शादी जनपद औरैया के निवासी आकाश बाबू पुत्र राजेश बाबू से तय हुई थी।
तय कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार की रात को बारात गांव पहुंची। बारात का स्वागत किया गया। द्वारचार की रस्में पूरी होने के बाद भंवरे पड़नी की रस्म पूरी होनी थी। उसी समय बारात मे दूल्हे के पिता व शादी करा रहे मझवा के न आने की गई। तभी बीच में गुस्से से दूल्हे ने दुल्हन के पिता व परिजनों से अपशब्द कह दिए। दूल्हा बोला कि भंवरे पड़ने दो..फिर इन सब को बताएंगे। इससे मामला तूल पकड़ गया, जिसके चलते दोनों वर- वधू पक्ष में कहासुनी होने लगी और बारात मे अफरातफरी मच गई।
घटना की जानकारी दुल्हन को जैसे ही हुई, तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया। काफी कोशिश के बाद समझौता जब नहीं हुआ, तो दोनों पक्ष समझौते के लिए प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह उर्फ रेशू के पास पहुंचे। शनिवार को पूरे दिन समझौते होने का प्रयास चलता रहा । समझौता न होने पर देर शाम बिना दुल्हन के बारात बैरंग वापस लौट गई। प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि दोनों पक्षों ने अपना-अपना लेनदेन कर समझौता कर लिया है। वहीं कोतवाल शेषनाथ सिंह ने बताया कि किसी पक्ष से उनको सूचना नहीं दी गई है। मामले को संज्ञान लिया जाएगा।
