नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछगांव योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओ की उड़ा रहा हैं धज्जियां
(रिपोर्टर शेरे नबी उर्फ बबलू ) जिला फिरोजाबाद के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बछगांव में योगी सरकार की स्वास्थ्य सेवाओ की उड़ा रहे हैं धज्जियां जहाँ अस्पताल के डॉक्टर नर्स कंपाउंडर ना मिलने से ग्रामीणों में आक्रोष जनता के अनुसार 102 ,डीएम , सीएमओ सभी को कॉल करने पर कोई जवाब देता है की फिरोजाबाद भेज दो टूंडला ले जाओ यहां ले जाओ वहां ले जाओ लेकिन बछगांव में स्वास्थ्य केंद्र होते हुए भी वहां पर डॉक्टर नर्स वगैरह कोई न मिलने पर स्वास्थ्य सेवाओ पर लोग उगली उठा रहे है वही पर पीड़िता हिरदेश देवी पत्नी राजेश कुमार ग्राम सिंहपुर पोस्ट का की जिला फिरोजाबाद 8:00 बजे से 10:30 बजे तक इंतजार करती रही जबकि अस्पताल परिसर मे 24 घंटे एक डॉक्टर की तैनाती अनिवार्य है जिसमे पीड़िता को काफी दर्द हो रहे थे अस्पताल मे कोई स्टाप न होने से पीड़िता के साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो जिम्मेदार कौन होगा ऐसे ही काफी मरीज परेशान थे वहां दवा लेने के लिए आए लेकिन हॉस्पिटल में ना तो डॉक्टर थे ना नर्स थी ना कोई और ही था ताला लगा हुआ था दिनेश सिंह सन ऑफ डोरीलाल ग्राम हिम्मतपुर मेहराज खान सन ऑफ सुलेमान खान ग्राम डोरी के अनुसार जब उन्होने सीएमओ को और डीएम साहब फिरोजाबाद को कॉल किया गया तो कह दिया कि टूंडला दिखा लो फिरोजाबाद दिखा लो लेकिन वहां के डॉक्टरों को और स्टॉप को समय से न आने पर कौन फटकार लगाएगा जिससे वह समय से आए और सरकार के आदेशो का पालन करे जनता के कथनानुसार इसमें डी एम सीएमओ सभी की लापरवाही या मिलीभगत है जिससे अस्पताल के डाक्टरों एवं स्टॉप को किसी का भय नही है अगर ऐसी स्थिति मे किसी के साथ कोई दुर्घटना समय से इलाज न मिलने से हो जाती है तो जिम्मेदार कौन होगा !