नव वर्ष के उपलक्ष्य में समाजसेवी लोगो ने सीत लहर के चलते जरूरतमंद लोगो को वितरित किये कंबल
लखनऊ (यूपी ) इंडियन फाउंडेशन के तत्वाधान मे प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के उपलक्ष्य मे सक्सेस गुरु अकादमी, कांसीराम राम योजना, नियर जयपुरिया स्कूल, कृष्णा नगर लखनऊ मे कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया । कार्यक्रम मे चिन्हित किए गए जरूरतमंद लोगो को संगठन द्वारा कंबल वितरित किए गए । संगठन के अध्यक्ष आयुष राठौर जी ने कहा संगठन आगे भी इसी तरह जरूरतमंद लोगो की सेवा करता रहेगा । कार्यक्रम की सफलता मे ग्लोबस इंटरप्राईजेज, पास्को इंडस्ट्री, सक्सेस गुरु अकेडमी, दयाल स्टेट,दीप आटोमोबाइल का सहयोग मिला । इस अवसर पर संगठन उपाध्यक्ष अंकित यादव जी, मोनिका कुशवाहा मोहिता राठौर, अभिषेक यादव ,हर्ष , वैभव व अनेक स्थानीय उपस्थित रहे ।

कानपूर में कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति एवं नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने विगत वर्षो की भांति जरूरतमंद रोड पर घूम रहे भिखारियों को वितरित किये कम्बल ! इन जरूरतमंद लोगो की मदद करने वाले समाज सेवी एम डी शर्मा , रणवीर सिंह , अवधेश , नरेन्द्र एवं अजय प्रमुख रहे !