निशुल्क ऑनलाइन डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से मिलेगा बेरोजगार युवाओ को रोजगार का अवसर
आज बिजनौर जनपद के मंडावर में GEO CLASSES पर संचालित हुवा निशुल्क ऑनलाइन डिजिटल ट्रेनिंग प्रोग्राम जो सीखो सिखाओ और कमाओ पर आधारित है इस ट्रेनिंग प्रशिक्षण में युवाओ को ऑनलाइन अकाउंट ओपनिंग , ऑनलाइन सर्वे , ऑनलाइन KYC , ऑनलाइन ऐप डाउनलोड तथा लोन लीड एवं फाइनेंस लीड जनरेट करना सिखाया गया इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बेरोजगार युवाओ को पार्टटाइम समय पर आय का एक्स्ट्रा संसाधन जुटाकर बेरोज्कारी को समाप्त करते हुवे देश व् समाज में एक नई पहचान बनाना है इस प्रशिक्षण में ट्रेनिंग सेंटर हेड रहीद अनवर ने अवगत कराया की उनके यहाँ आज यह प्रथम बैच का शुभारभ हुवा है जो युवाओ के लिए आर्थिक कमजोरी को दूर करने में सयायक होगा इसमें कोई भी युवा पार्ट टाइम एक दो घंटे कार्य प्रतिदिन करके दस पंद्रह हजार महिना कमाकर अपने खर्चे पूरा कर सकेगा यह प्रशिक्षण कृषि हरियाली समाज कल्याण समिति कानपूर के सीखो सिखाओ और कमाओ तर्ज पर आयोजित हुवा है जिसमे बैंक , फाइनेंस कंपनिया , ट्रेडिंग कंपनिया , गेम ऐप्स , अमेज़न KYC , लोन इत्यादि का प्रमोशन एक्टिविटी के साथ साथ निशुल्क अकाउंट भी बनवाया जाता है जिसमे सफल होने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को पांच सौ रूपये का पुरस्कार राशी एवं प्रमाणपत्र भी दिया जायेगा आज के प्रशिक्षण सेंटर के प्रथम बैच में 20 अभ्यर्थियों ने भाग लिया