नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला के अवसर पर आए हुवे अतिथियों का किया गया जोरदार स्वागत

पत्रकारों अधिवक्ताओं व समाजसेवियों का राष्ट्रीय संगठन नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला के अवसर पर संगठन का स्टॉल लगाया गया जिसमें कानपुर की बड़ी से बड़ी हस्तियों के साथ साथ विधायक, सांसद, मंत्री सहित शासन प्रशासन के पदाधिकारियों ने शिरकत की और गंगा मेला में एक दूसरे का स्वागत करते हुवे शुभकामनाएं प्रदान की।
आपको बता दें कि कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला कानपुर शहर में होली के सात दिन बाद मनाया जाता है। होली से सातवें दिन जो रंग खेला जाता है उसे गंगा मेला कहते है। कानपुर का ऐतिहासिक हटिया गंगा मेला 13 मार्च को अनुराधा नक्षत्र में मनाया जा रहा है। इस दिन लोग रंगों से भरे बैग और ड्रम के ठेले लेकर पूरे शहर में घूमते हैं और एक दूसरों को रंग, अबीर लगाते हैं। ये रंग खेलने की प्रथा होलिका दहन वाले दिन से शुरू होकर अगले सात दिनों तक जारी रहती है।

कानपुर ऐतिहासिक गंगा मेला की झलक

आइए जाने क्यों मनाया जाता है गंगा मेला
जैसा कि गंगा मेला आजादी के लिए बलिदान हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया जाता है। जब देश में स्वतंत्रता आंदोलन अपने पूरे चरम पर था तब उस वक्त सन् 1942 में ब्रिटिश सरकार ने कानपुर में होली खेलने पर पाबंदी लगा दिया था तब वीर सपूतों ने वर्ष 1942 में ही आजादी का झंडा लहरा दिया गया। जबकि देश को आजादी 1947 में मिली थी। जैसे ही शहर के लोगों ने होली खेलना शुरू किया तो पुलिस ने हटिया पार्क को चारों तरफ से घेर लिया और मौजूद लोगों को जेल में डाल दिया तब लोगों ने ऐलान किया है कि जब तक गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं छोड़ा जाता तब तक हम होली खेलने रहेंगे। लोगों के इस आंदोलन के सामने ब्रिटिश सरकार ने हार मान ली और गिरफ्तार किए गए लोगों को छोड़ दिया जिस दिन उन लोगों को छोड़ा गया उस दिन अनुराधा नक्षत्र था तभी से हर साल गंगा मेले का आयोजन अनुराधा नक्षत्र के दिन ही किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें की इस साल गंगा मेले की 82वीं वर्षगांठ थी।
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब द्वारा कानपुर के एतिहासिक गंगा मेला के अवसर अपना स्टॉल लगाया गया और जलपान की व्यवस्था की गई नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के स्टॉल पर कैबिनेट मंत्री मा. राकेश सचान, गोविंदनगर विधायक मा. सुरेंद्र मैथानी, उच्च शिक्षा मंत्री व विधायिका बहन नीलिमा कटियार, आर्यनगर विधायक मा. अमिताभ बाजपेयी, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बहन बीना आर्या, कल्याणपुर पूर्व विधायक एडवोकेट सतीश निगम, कानपुर बार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष एडवोकेट नरेश चंद्र त्रिपाठी व महामंत्री एडवोकेट अनुराग श्रीवास्तव, कानपुर लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट रवींद्र शर्मा व महामंत्री एडवोकेट शरद कुमार शुक्ला व एडवोकेट रविंद्र भूषण संयुक्त मंत्री प्रकाशन, एडवोकेट बहादुर सिंह राना, एडवोकेट सुशील कुमार, लाल सिंह तोमर पूर्व एमएलसी, सपा नेता व पूर्व विधायक प्रत्यासी फतेह बहादुर सिंह गिल व सम्राट यादव, बीजेपी नेता निर्मल तिवारी, रफ्तार टाइम संपादक एडवोकेट योगेन्द्र अग्निहोत्री,  एडवोकेट शारदा उपाध्याय, न्यूज समय तक संपादक महेश शास्त्री, द कलम ऑफ यूथ से विपिन शुक्ला व गोपाल गुप्ता, अमर स्तंभ प्रदेश हेड पप्पू यादव, पब्लिक स्टेटमेंट संपादक दिग्विजय सिंह, खुलासा कानपुर संवाददाता संजय शर्मा, एडवोकेट अभिषेक तिवारी महामंत्री पद प्रत्याशी, डॉ. विवेक द्विवेदी प्रधानाचार्य बीएनडी कॉलेज, एडवोकेट दिनेश शुक्ला पूर्व अध्यक्ष कानपुर लॉयर्स एसोसिएशन, एडवोकेट हरी कृष्ण शुक्ला संयुक्त मंत्री लाइब्रेरी बार एसोसिएशन, एडवोकेट गायत्री मिश्रा कार्यकारिणी सदस्य, एडवोकेट चेतन श्रीवास्तव, एडवोकेट विवेक दीक्षित, सहित हजारों प्रतिष्ठित लोगों का स्वागत किया गया और जनता को निशुल्क जलपान कराकर ऐतिहासिक गंगा मेला क्रांतिकारियों की याद में धूमधाम से मनाया।
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के पदाधिकारी व सदस्यों ने बड़े उत्साह से सभी आगंतुकों का स्वागत किया जिसमें प्रमुख रूप से नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम डी शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सलाहकार एडवोकेट ज्ञानेन्द्र कटियार, प्रदेश अध्यक्ष उमेश भार्गव, प्रदेश महामंत्री अंजली सिंह, मंडल महामंत्री वीरेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, जिला सचिव संतोष कुशवाहा, एडवोकेट मृत्युंजय, जिला कार्यकारिणी सदस्य केशव तिवारी व इं. प्रवीण कुमार सिंह, अनिल सिंह चौहान, राजकुमार सैनी, अनिल सविता, दीपक कुमार, रचित कुमार, दीपक सैनी, पवन तिवारी इत्यादि सदस्य व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाई।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *