नेशनल मीडिया प्रेस क्लब परिवार करेगा पत्रकार, अधिवक्ता व समाजसेवी लोगों के साथ साथ शासन-प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत व सम्मान
आज नेशनल मीडिया प्रेस क्लब के प्रादेशिक कार्यालय काकादेव कानपुर में एक बैठक आयोजित की गई, बैठक में सम्मानीय पत्रकारों समाजसेवियों, अधिवक्ताओं तथा शासन प्रशासन के अधिकारियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन करने का प्रस्ताव रखा गया था, जिस पर 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित हुआ है ।


आपको बता दें नेशनल मीडिया प्रेस क्लब सम्पूर्ण भारत में कार्यरत पत्रकारों व समाजसेवियों का एक राष्ट्रीय संगठन है जो भारत सरकार द्वारा भारतीय न्यास अधिनियम, नीति आयोग, भारतीय टैक्स अधिनियम 12A, व 80G, कार्पोरेट कार्य मंत्रालय सीएसआर अधिनियम के आधीन अधिकृत राष्ट्रीय संगठन है जिसके द्वारा समाज में अच्छा कार्य कर रहे समाजसेवियों व पत्रकारिता जगत में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों तथा सम्माननीय अधिवक्ताओं के साथ-साथ शासन व प्रशासन के अधिकारियों, क्षेत्रीय विधायक व सांसद जी का स्वागत एवं सम्मान किया जाना प्रस्तावित हुआ तो है।


आज की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा योजनाबद्ध तरीके से बनाई गई। उपस्थित सभी सदस्यों व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की रूपरेखा की सराहना करते हुए गर्व महसूस किया । इसके साथ ही देश के रक्षक सेवानिवृत फौजी डीडी प्रकाश फौजी का कमेटी पदाधिकारी व सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया ।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष एमडी शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री एडवोकेट उमाशंकर त्यागी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, प्रदेश महामंत्री ठाकुर अंजली सिंह, मंडल अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अवधेश सिंह तोमर, मंडल मीडिया प्रभारी संतोष कुशवाहा, जिला अध्यक्ष अमित कुमार, जिला उपाध्यक्ष के के द्विवेदी, जिला मीडिया प्रभारी शिवकरण शर्मा, जिला सचिव अनिल सिंह चौहान, जिला प्रचार मंत्री सुहैल मंसूरी, राजकुमार, मोहम्मद शादाब, रोहित बनोधा, सुनील कुमार, सुमित कुमार, एसपी सिंह, दीपक यादव, सैयद आतिफ, सौरभ वर्मा, करण ठाकुर, भीम, अमर वर्मा, राहुल कुशवाहा, अनिल कुमार सविता, नितिन कुमार, राज वर्मा, उमेश राजपूत इत्यादि सदस्य व पदाधिकारी रहे उपस्थित ।


