नेशनल मीडिया प्रेस क्लब फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष द्वारा कमालगंज सीएससी में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट के सेवानिवृत होने पर किया सम्मानित
नेशनल मीडिया प्रेस क्लब फर्रुखाबाद जिला अध्यक्ष द्वारा कमालगंज सीएससी में तैनात चीफ फार्मेसिस्ट के सेवानिवृत होने पर किया गया सम्मानित
आपको बता दें फर्रुखाबाद कमालगंज सीएससी में तैनात प्रेमचंद राजपूत चीफ फार्मासिस्ट 38 वर्ष 3 माह से यहां कार्यरत हैं इनके कार्यकाल में किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई जो आज दिनांक 31 जनवरी 2023 को रिटायर्ड हुए सभी लोगों ने कुछ न कुछ गिफ्ट देकर उनका स्वागत सम्मान किया तथा फूल मालाओं से स्वागत भी किया उनके स्टाफ द्वारा अंगवस्त्र ओढ़ाकर स्वागत किया गया अपने आपको रिटायर्ड होने का तो दुख था लेकिन भीड़ को देखकर उस भीड़ द्वारा सम्मान को देखते हुए वह सब दुख भूल गए तथा सीएससी कमालगंज के सभी डॉक्टर तथा अन्य सीएससी से आए डॉ एवं चीफ फार्मासिस्ट ने उनके कार्य की सराहना की और कहा इनके यहां जाने के बाद हम लोगों को इनकी कमी खलती रहेगी CSC कमालगंज के डॉक्टर्स एवं फार्मासिस्ट ने बताया की पीसी राजपूत के जाने के बाद पूरी जिम्मेदारी सभी पर आ गई है इन को पूरा करने का हम लोग प्रयास करेंगे लेकिन इनके अधूरे पन का एहसास पल-पल होता रहेगा इस रिटायर्ड पल पर डॉ मानसिंह चिकित्सा अधिकारी, डॉ शोभित, डॉ अनुराग ,डॉ विकास पटेल, संजीव चौधरी ,जितेंद्र सीएसओ, शिवशंकर, राजीव कटियार, सुभाष चंद्र ,कौशलेंद्र , विक्रांत, डॉक्टर जितेंद्र ,संजीव चौधरी, दिनेश चंद्र, सीएससी जहानगंज अनुज तथा नेशनल मीडिया प्रेस क्लब फर्रुखाबाद जिलाध्यक्ष मनोज यादव द्वारा फूल माला व प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया वहीं कोविड स्टाफ टीम द्वारा भी फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मोहम्मद हाशिम खान द्वारा सभी व्यवस्था सुचारू रूप से की गई ।
Please Like subscribe Channal
Vardan India News (247)*

