पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा कुलपति, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल को किया गया सम्मानित
कानपुर – छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया शनिवार को विश्वविद्यालय के वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह में हुए पंडित रामबालक मिश्र स्मृति समारोह के कार्यक्रम में कोविंद ने विश्वविद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे जानना चाहा कुलपति प्रोफेसर पाठक ने पूर्व राष्ट्रपति ने विश्वविद्यालय में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी पूर्व राष्ट्रपति ने सीएसजेएमयू एलुमनाई असोसिएशन की कार्यों एवं उससे जुड़े भविष्य के लक्ष्यों के बारे में जानकारी दी गई प्रोफेसर पाठक ने विश्वविद्यालय में किए जा रहे डिजिटल इनिशिएटिवस और स्टूडेंट फ्रेंडली कल्चर के बारे में उन्हें बताया साथ ही पूर्व छात्रों और अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के सामूहिक प्रयास से किए रहे बदलाव के बारे में भी चर्चा की विश्वविद्यालय के विकास कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व राष्ट्पति रामनाथ कोविंद ने प्रो विनय पाठक की पीठ थपथपाई और उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की उन्होनें विश्वविद्यालय में दिखायी दे रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उस समय के बारे में भी बताया कि जब वह स्वयं इस विश्वविद्यालय के छात्र रहे थे ज्ञात हो पूर्व राष्ट्पति रामनाथ कोविंद सीएसजेएमयू के एलुमनाई भी हैं।
