प्रशासन की सराहनीय पहल, जागरूकता और सतर्कता ही बचाव- शिवानी जैन एडवोकेट
ऑल ह्यूमंस सेब एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों को लेकर अपर नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार पटेल जी ने नाराजगी जताते हुए पंपिंग सेट के साथ साथ अतिरिक्त मोबाइल पंपसेट भी क्रियाशील करने के निर्देश दिए। इस समय में नगर निगम अलीगढ़ के 37 पंप सेट जलभराव के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। 13 सैट रिजर्व में रखे हुए थे ,उनको भी पानी निकालने के लिए लगाया गया है।
नगर निगम अधिकारियों के साथ-साथ कमिश्नर साहब श्री नवदीप राणा भी पहुंच गए हैं। उन्होंने निरीक्षण करने के दौरान जल निकासी दुरुस्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया।
नगर निगम कंट्रोल रूम 05712750250,7500441344 यह नंबर 24 घंटे क्रियाशील रहेंगे।
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ विपिन कुमार जैन बताया कि नगर निगम अलीगढ़ ने बरसात के मौसम को देखते हुए गिरासू और जर्जर भवन स्वामियों को नोटिस जारी कर दिया था। जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो एवं जानमाल की सुरक्षा भी रहे। इन को राहत पहुंचाने के लिए नगर निगम में तीन शेल्टरहोम राहत शिविर बनाए हैं।
नगर आयुक्त श्री अमित आसेरी जी ने कहा तेज बरसात होने की संभावना को देखते हुए अस्थाई पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जल निकासी वह जन शिकायतों के लिए8477881979,7500441344, फोन कर सकते हैं।
गांधी पार्क आगरा रोड , भुजपुरा बाईपास पर, गूलर रोड पर भी शेल्टर होम खोल दिया गया है। यह सभी शेल्टर होम पुरुष एवं महिला ,बच्चों के लिए उपलब्ध रहेगा।
सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी, शालू सिंह,संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, अनुज जैन , निर्देशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी,आदि ने कहा कि बरसात हो रही है। इसलिए उन सभी से अनुरोध किया कि जर्जर और गिरासू भवन में ना रहे। शेल्टर होम में पहुंच जाएं। जन शिकायतों के लिए उपरोक्त फोन नंबर का प्रयोग करें।
उन्होंने माननीय जिलाधिकारी श्री इंद्र विक्रम सिंह जी द्वारा उठाए गए ठोस कदमों की भी सराहना करते हुए यह कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति यमुना किनारे जलस्तर बढ़ने की स्थिति में टप्पल के आसपास के गांव वालों से जमुना खंड इंटर कॉलेज टप्पल में राहत शिविर में जाने को कहा गया है।जिला प्रशासन सतर्क है। तहसीलों में कंट्रोल रूम और चौकियों का गठन किया गया है। जिला स्तर से भी कड़ी नजर रखी जा रही है।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
