प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

सरोजिनी नगर/लखनऊ

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीन किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय उ.प्र लखनऊ में सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में एस.जी.पी.जी आई. ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।

प्रथम बार रक्तदान करने वालों में दिवाकर, अर्पित, विनोद पाल , उमा शंकर , पी एच सी स्टाफ संध्या व क्षत्रिय महासभा प्रदेश अध्यक्ष रितेश सिंह , जिलाअध्यक्ष क्षत्रिय महासभा विनोद सिंह ,उमा शंकर , चंद्र मोहन , विमलेश सिंह , अश्वनी श्रीवास्तव , महेन्द्र सिंह तथा महिला शक्ति से शिल्पी , पूनम यादव , आदि स्टाफ ने रक्तदान किया ।
सेवा संकल्प के संस्थापक सदस्य /राष्ट्रीय प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाता महादानी हैं ईश्वर इन्हें हमेशा स्वस्थ रखे।
यूनिक इंडियन फॉउन्डेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर ने कहा कि रक्त दान महा दान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं ये हम सभी को करना चाहिए। रक्तदान करके आप कितने लोगों का जीवन बचाते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय संस्था नीफा, यूनिक इंडियन फाउंडेशन ट्रस्ट, ह्यूमन राइट एक्शन फोरम,श्री बाला जी एसोशिएट, लायंस क्लब, सरोजिनी नगर बार एसिशियेशन, पर्वतीय महापरिषद , नेशनल मीडिया प्रेस क्लब का सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डा. नीरज गुप्ता, डा. वसीम, डा. मुखर्जी, पी एच सी स्टाफ संध्या, मनीष यादव, शिवम, अमित, दीपू , बबलू तथा सेवा संकल्प फाउंडेशन से संस्थापक एड. महेन्द्र सिंह कन्वाल, राष्ट्रीय प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव, यूनिक इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर, विधि प्रकोष्ठ से शरद कुमार पाण्डेय, कमल पंत, विजय आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *