बाढ़ पीड़ित लोगों को राशन किट प्रदान करते पत्रकार संगठन के पदाधिकारी
September 1, 2022
No Comments
किशनपुर , फतेहपुर- किशनपुर थाना क्षेत्र के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित गांव महावतपुर असहट गांव में गुरुवार जिला पत्रकार संघ/एसो० फतेहपुर टीम ने दलदल भरे रास्ते में असहट गांव पहुंच बाढ़ पीड़ित परिवारों से मिल लगभग दर्जनभर परिवार को बाढ़ राहत किट वितरित किया। जिसमे आटा, चावल, तेल, चीनी, नमक, आलू सहित आदि खाद्य सामग्री थी। इस मौके पर जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पत्रकार रहीसुद्दीन, पवन कुमार सिंह, खागा तहसील अध्यक्ष धीरेंद्र बाजपेई, महामंत्री कुमुद तिवारी दिनेश सिंह मयंक मिश्रा ओमकार सिंह निरंजन सिंह विष्णु सिंह, मनोज निषाद अनीश सिंह अतुल बाजपेई, प्रदीप सिंह, मोहनलाल, नागेश त्रिपाठी तथा धाता से मुकेश सिंह खखरेरू से राजा सिंह जीतू शुक्ला आदि पत्रकार मौजूद रहे।


Share This:-