बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन, “24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएं सरकार जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिले – एडवोकेट रंजीत कुमार मौर्य”

फतेहपुर – बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन किया वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य एडवोकेट ने कहा कि – 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराएं सरकार, जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों को निजात मिल सके। गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौतें हो रही हैं मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाए, आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह के आवाहन पर रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में बिजली कटौती को लेकर लांटर्न जुलूस निकाला गया इसी क्रम में फतेहपुर जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ विद्यार्थी चौराहा से पटेल नगर चौराहा, सुभाष चौराहा, लाल बहादुर शास्त्री चौराहे तक लांटर्न जुलूस निकाला गया ।

इस दौरान अघोषित बिजली कटौती पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की सभी ने महापुरुषों की प्रतिमाओं में माल्यार्पण भी किया । जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है जनता बिजली कटौती से राहीमा कर रहे हैं पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट झेल रहे हैं गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौतें हो रहे हैं अकेले पूर्वांचल में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है अस्पताल में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं पार्टी की ओर से उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति कराई जाए जिससे गर्मी से लोगों को निजात मिल सके और लोगों की मौत गर्मी के कारण न हो । गर्मी को लेकर प्रदर्शन परिजन ने कहा कि बिजली की मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है बिजली आपूर्ति ना होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हो रही है तो वहीं भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान देते हैं कि यह दुखद है वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि दिल्ली की जनता को मुक्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही जबकि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर क्यों हो गया जनता जानना चाहती है जिला प्रभारी प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है और मात्र 4000 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है 23000 मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है इसके बावजूद 10 से 12 घंटे की बिजली कटौती होती है अघोषित बिजली कटौती से लोग बेहद परेशान है बिजली भाग में वर्तमान में 100000 कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34000 कर्मचारी विभाग में कार्यरत है 66000 की कमी है जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है ट्रांसफार्मर जल रहे हैं जगह-जगह टूट रहे हैं क्योंकि काम नहीं हो पा रहा है और लोग घर में रहने को मजबूर हैं इस अवसर पर श्री राम पटेल उपाध्यक्ष मोहम्मद शाहजहां वह जिला कार्यकारिणी सदस्य वह पदाधिकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामकिशोर विश्वकर्मा, आगम सिंह यादव, देवेंद्र सिंह राहुल द्विवेदी, सोहनलाल पासवान, चंद्र किशोर सिंह, मनोज कुमार पाल, नीरज पाल, रत्नेश, रचना, अंकित सिंह पटेल, राजकुमार सिंह लोधी, चंद्रभान पटेल, संपत सोनी, रवि कश्यप, संजय सिंह, शिवम दिक्षित, डीजे शंकर यादव, रतीलाल, राजकरण सिंह, राघवेंद्र पासवान, योगेश कुमार राजपूत, माया गौतम, शेर आलम, सिद्धि देवी, अंशु प्रभा, राजेश चौहान, अजय कुमार पासवान, अजय विश्वकर्मा, दीपक वर्मा, श्रवण कुमार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *