भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा की ओर से गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुवा आयोजित

November 13, 2023 by No Comments

भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा की ओर से मुकुलाआर्यन इंग्लिश स्कूल सिद्ध गिरी बाग में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरुर साक्षात परम ब्रम्ह तस्मै श्री गुरुवे नमः संस्कृत के इन वाक्यों को सार्थकता देते हुए विद्यालय के प्रांगण में गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम आरंभ किया गया। सर्वप्रथम वंदे मातरम एवं दीप प्रज्वलन कराकर अध्यक्ष संजीव सिंह ने आए हुए सभी शाखा सदस्यों एवं प्रांतीय दायित्व धारी का स्वागत एवं उद्बोधन किया। तत्पश्चात संस्थापक अध्यक्ष एवं जिला सामान्यक वरिष्ठ वाराणसी योगेश कुमार श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी बच्चे एवं गुरुजनों के बीच भारत विकास परिषद श्रद्धा शाखा के उद्देश्यों एवं गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन के आयोजन के संदर्भ में अपनी बातों को बच्चों के समक्ष रखा। तत्पश्चात प्रांतीय प्रकल्प प्रमुख गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन के0बि0एल0 श्रीवास्तव ने वहां उपस्थित सभी बच्चों का मार्गदर्शन किया।उनके सामने उदाहरण दिए एवं बच्चों को शपथ पत्र भी *नमन कराया। इसके पश्चात छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया

कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के श्रेष्ठ एवं सर्वश्रेष्ठ बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल लेने वाले बच्चों की संख्या 14 थी ।तत्पश्चात वहां गुरुओं का अभिनंदन प्रारंभ* किया गया ।उपस्थित शिक्षकों में से पांच शिक्षकों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों को मंच पर बुलाकर बच्चों से उनका तिलक एवं चरण वंदन करवाया गया। तत्पश्चात महिला संयोजिका नीतू यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित सदस्यों में दीपमाला सिंह , गुरु वंदन एवं छात्र अभिनंदन के प्रकल्प प्रमुख दिनेश नवलगाड़िया , सहसचिव गोपाल अग्रवाल एवं अन्य सदस्यों की उपस्थिति रही। अंत में राष्ट्रगान करके सभा स्थगित की गई।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *