भारत सरकार के सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था CSC ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, उत्तर प्रदेश ने प्रदेश में एक लाख पौधा- रोपण करने का लक्ष्य रखा
भारत सरकार के सूचना और तकनीकी मंत्रालय की संस्था CSC ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, उत्तर प्रदेश ने अपने सभी कॉमन सर्विस सेंटरों के सहयोग से उत्तर प्रदेश में एक लाख पौधा- रोपण करने का लक्ष्य लेते हुए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सम्बंधित जनपदों के सभी CSC केंद्र इस कार्यक्रम को आने वाले दिनों में अभियान की तरह लेते हुए अपने पंचायत के नागरिको को जागरूक कर इस लक्ष्य को पूरा करने में योगदान लेंगे।
इस अवसर पर मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत CSC के प्रतिनिधि आशुतोष सिंह एवं सहयोगी श्रीओम यादव ने निगम के प्रबन्ध निदेशक सूर्यपाल गंगवार जी से मुलाकात कर प्रतिक स्वरुप पौधा भेंट कर इस मुहीम के बारे में अवगत कराया ।
इसके साथ ही जनपद में कॉमन सर्विस सेंटर संचालको द्वारा वर्तमान में कोरोना महामारी के समय में अपने गांव क्षेत्र के मसीहा बनकर लोगों की भोजन- पानी, नकद -निकासी, मास्क वितरण स्वच्छता जैसे कार्यों में लोगों की मदद कर रहे है। इनके इस कार्य को स्थानीय जनता में खूब सराहना भी मिल रही है। संवाददाता – महेंद्र सिंह की रिपोर्ट्स