भीषण गर्मी में पशु पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था, मानवता -शिवानी जैन एडवोकेट

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि माननीय जिलाधिकारी महोदय अलीगढ़ श्री इंद्र विक्रम सिंह जी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पक्षियों के लिए दाना पानी की पात्र रखे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी के साथ-साथ गर्म हवाएं और लू का का प्रकोप प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए। शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि मंदिर, घर ,बाग बगीचा, स्कूल मैदान में पक्षियों के लिए दाना और पानी की व्यवस्थाओं में सभी सहयोग करें ।इससे गर्मी में पक्षियों को आसानी से पानी और दाना मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि पानी अनमोल है, इसके बिना जीवन संभव नहीं है। दिनों दिन बढ़ती गर्मी के चलते आज बेजुबान पशु-पक्षियों के समक्ष दाना और पानी की समस्या आ गई है। हम इंसान को भूख और प्यास की तड़प व्याकुल कर देती है, तब यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बेजुबान पशु-पक्षियों की क्या हालत होती होगी। उन्होंने कहा कि गर्मी के चार महीने हम उनके लिए अपने घर और आसपास दाना-पानी की व्यवस्था कर दें, तो इससे बड़ा पुण्य का और कोई दूसरा काम नहीं होगा।
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के अध्यक्ष एवं मां सरस्वती गाइड कंपनी स्वतंत्र की गाइड कैप्टन डॉ कंचन जैन ने कहा कि छत पर भी पानी की व्यवस्था करें, छायादार जगह बनाकर वहां पानी के बर्तन भर कर रखें। पक्षियों के लिए चना, चावल, ज्वार, गेंहूं आदि जो भी घर में उपलब्ध हो उस चारे की व्यवस्था छतों में करें। कम पानी वाले जल स्रोतों को गंदा न करें, इससे पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हो सकती है।
श्री राम अकाउंट्स एंड लॉ इंस्टिट्यूट के निर्देशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी , मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक इं विपिन कुमार जैन,संरक्षक एवं जीव दया सदस्य राकेश दक्ष एडवोकेट, शालू सिंह एडवोकेट, कमल चौधरी एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट,सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी अंजू लता जी ने जन जन से आव्हान किया कि भीषण गर्मी में आसमान से आग बरस रही है। गर्मी में मानव हो या फिर पशु-पक्षी सभी को ठंडे जल की तलाश रहती है। लोगों के लिए तो जगह-जगह प्याऊ व नल के साथ ही पानी की उचित व्यवस्था मिल ही जाती है, लेकिन पक्षियों को पानी के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है। ऐसे में लोगों की जिम्मेदारी है कि वे पक्षियों के लिए दाना व पानी की उचित व्यवस्था कर अपने जिम्मेदारी का निर्वाहन करें। ताकि खुले आसमान और धूप में विचरण करने वाले पंछियों को राहत मिल सके।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ
नेशनल प्रेस मीडिया मीडिया क्लब सदस्य

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *