मंडलायुक्त ने कानपुर नगर में स्थित आक्सीजन प्रोडक्शन सेंटरो का किया निरीक्षण
April 23, 2021
No Comments
मंडलायुक्त ने कानपुर नगर में स्थित आक्सीजन प्रोडक्शन सेंटरो का किया निरीक्षण भ्रमण में विभागीय, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी रहे मौजूद
कानपुर-मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में जनपद कानपुर नगर में कोविड अस्पतालों में समय पर आवश्यकतानुसार आक्सीजन आपूर्ति हेतु कानपुर नगर में स्थित आक्सीजन प्रोडक्शन सेन्टर, स्टोरेज संचालक, डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिफिलिंग सेन्टर्स पर निर्बाधित रूप से आक्सीजन की आपूर्ति, उसका ट्रान्सपोर्टेसन, भण्डारण और उसकी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मण्डलायुक्त कानपुर और पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर द्वारा चार प्रतिष्ठान बब्बर इण्डस्ट्रीयल गैसेस, मुरारी इण्डस्ट्रीयल गैसेस, हरी ओम गैस रिफलिंग सेन्टर, पनकी आक्सीजन, कानपुर का विभागीय, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण किया
Share This:-