मलेरिया की रोकथाम के लिए चलेगा जन जागरूकता अभियान – शिवानी जैन एडवोकेट
मां सरस्वती शिक्षा समिति की उपाध्यक्ष डॉ कंचन जैन ने बताया कि मलेरिया के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग एक माह तक जागरूक अभियान चलाएगा। जगह-जगह शिविर लगाकर सभी को मलेरिया से बचने के उपाय बताए जाएंगे।
माननीय जिलाधिकारी महोदय आदरणीय श्री विक्रम सिंह जी ने कहा कि पूरे महीने तक दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य, आशा, प्रधान बीडीसी सदस्यों का भी सहयोग रहेगा। किसी भी क्षेत्र में बुखार के प्रकोप की स्थिति में टीम भेजकर कार्रवाई की जाएगी।
मलेरिया स्वस्थ व्यक्ति को संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है। इसलिए मलेरिया की रोकथाम के लिए मच्छरों पर नियंत्रण तथा इनके काटने से बचाव आवश्यक है। मलेरिया की रोकथाम के लिए सामान्य उपाय निम्नवत् हैं (i) हमें घरों और आस-पड़ोस को साफ रखना चाहिए। (ii) लोगों को मलेरिया होने के कारणों की जानकारी देनी चाहिए। (iii) मच्छरों को घरों के आस-पास नहीं पनपने देना चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि घरों के आस-पास कहीं भी पानी अधिक समय तक इकट्ठा नहीं होने देना चाहिए। कूलरों में अक्सर पानी जमा रहता है जिससे मच्छर फैलते हैं या तो इस पानी को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए या मच्छर मारने वाली दवा इस पर छिड़क देनी चाहिए। (iv) मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का अथवा मच्छर भगाने वाले रासायनिक पदार्थों का उपयोग करना चाहिए। (v) बुखार के समय दवा लेने से पहले रुधिर की जाँच करानी चाहिए। (vi) पानी एकत्रित होने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल (केरोसीन) छिड़कना चाहिए जिससे मच्छरों के लारवा मर जाएँ। तालाब या झील में लारवा खाने वाली मछलियाँ जैसे गेंबुसिया, मिनोस, ट्राउट आदि छोड़ देनी चाहिए। (vii) खिड़की, दरवाजों पर बारीक जाली लगानी चाहिए। नियंत्रण -कुनैन नामक दवा का प्रयोग मलेरिया की चिकित्सा में किया जाता है। पूर्व में यह दवाई सिनकोना वृक्ष की छाल से बनाई जाती थी, किंतु अब इसका प्रयोगशाला में निर्माण होता है। मलेरिया के नियंत्रण के लिए कोई टीका उपलब्ध नहीं है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
सार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी श्रीमती अंजू लता जी, ऑल ह्यूमन सेफ एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन की डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट, श्रीराम अकाउंट एंड ला इंस्टिट्यूट के निदेशक डॉ नरेंद्र चौधरी, मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक इं० विपिन कुमार जैन, संरक्षक राकेश दक्ष एडवोकेट, आलोक मित्तल एडवोकेट, मानवेंद्र चौधरी एडवोकेट ने जन-जन से आह्वान किया कि जागरूक रहें और जागरूक करें। घर के दरवाजे पर तुलसी के पौधे अवश्य लगाएं। अपने आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें। कूलर और पशु पक्षियों के बर्तनों को साफ सुथरा रखें।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्टिक वूमेन चीफ
