मिडास परिवार द्वारा “आगाज़ कनपुरियो का” चौथा ऑडिशन का हुआ भव्य आयोजन
दिनाँक 14 मई 2023 को मिडास परिवार द्वारा आयोजित आगाज कानपुरियो के चौथे ऑडिशन का भव्य आयोजन सिविल लाइन्स स्तिथ स्टॉक एक्सचेंज में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन माननीय उपेन्द्र मिश्रा जी चेयरमैन मिडास परिवार, माननीय शैलेंद्र पांडे जी व माननीय अमन शिवहरे जी ने किया। देर रात तक चले ऑडीशन में कानपुर, लखनऊ, आगरा, गोरखपुर आदि जगहों से लगभग 300 से ज्यादा बच्चो ने पार्टिसिपेट किया जिसमें सिंगिंग, डांसिंग, मिमक्री, मॉडलिंग, एक्टिंग आदि कैटेगरी में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, मुख्य अतिथि में यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर माननीय डॉक्टर इंद्र मोहन रोहतगी जी ने अपनी उपस्थिति दिखाई व बच्चों को प्रोत्साहन भी दिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर शरद बाजपाई (कनिका आई हॉस्पिटल की डायरेक्टर), माननीय ज्योति बाबा जी, आदर्श प्रकाश अग्रवाल (आयकर विभाग) डॉ अनुपमा जैन, आराधना मौर्या, शरद प्रकाश अग्रवाल, सुशील बाजपेई जी आदि लोग उपस्थित रहे, जजेस में डॉ जया श्रीवास्तव जी, दीप्ति शर्मा, हर्ष हजारिया, शालू चौहान मौजूद रहे, मैनेजमेंट टीम से मोहित शुक्ला, सब्बीर भाई उर्फ़ कोला, राखी गुप्ता, सुनीता शर्मा, अशोक श्रीवास्तव, संगीता पॉल, ज्योति शर्मा, प्रीति सोनकर, विमल माधव, के के गुप्ता जी, अखिलेश अग्निहोत्री, शालू बेगम, विनीत शर्मा जी, देवेश शर्मा जी आदि लोग उपस्थित रहे ।
Vardan India News (24*7)*
कार्यक्रम मंच संचालन अजय बाजपाई जी व कोमल गुनानी जी ने बड़ी सुंदरता से किया, अतिथियों में आशीष श्रीवास्तव एंकर, ललित कश्यप सिंगर, पूजा साहनी मॉडल, श्री सिंह मॉडल, डॉ अमित योगी, शिवांगी द्विवेदी एंकर, एवं आकांक्षा सिंह सिंगर जिसमें मुख्य रूप से रूमीत सिंह सागरी उर्फ़ शनी भाई, रोज़ गौतम, इला बाजपेई, अचिन अरोड़ा पत्रकार, आदि लोग मौजूद रहे !

