मुख्यमंत्री के कानपुर आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था हुई सुदृढ़, हेलीपैड व सभा स्थल का पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण व देखी व्यवस्थाएं
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कानपुर शहर में होंगे वाल्मीकि जयंती के अवसर पर किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में जनसभा को संबोधित कर लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे इसके उपरान्त जेके मन्दिर में आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण करेंगें सीएम के इस प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस आयुक्त ने हेलीपेड, सभास्थल एवं जेके मन्दिर का पुनः भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था को परखा गया तथा अधिकारी गणो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. आर.के स्वर्णकार एवं जिलाधिकारी विशाख जी, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त दक्षिण रविन्द्र कुमार के साथ-साथ अपर पुलिस उपायुक्त अंकिता शर्मा एवं सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त व थाना प्रभारी मौजूद रहें कार्यक्रम की अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु कानपुर पुलिस व प्रशासन द्वारा निम्न प्रकार निर्देशों को निर्गत किया गया है जिलावार गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह-जगह पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे ।
ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ ट्रैफिक वॉलिंटियर्स रहेंगे जो वाहनों की पार्किंग करने व निकालने में मदद करेंगे पुलिस आयुक्त ने डी – 3 के तहत ड्यूटी लगाकर सतर्क रहने के लिए कहा कोई भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेगा जब तक की लाभार्थी गंतव्य स्थान के लिए प्रस्थान नहीं कर जाते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी अधिकारियों व कर्मचारी का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिससे सूचना व आदेशों का जल्द आदान प्रदान होता रहे
मंच पर जाने वाले व्यक्तियों के लिए पास प्रदान किए जाएंगे ।

सभा स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति की होगी थ्री लेयर चेकिंग सभा स्थल के आसपास व शहर में जगह-जगह पर रूफटॉप ड्यूटियां लगाई गई हैं ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी दूरबीन से लैस होकर सतर्क दृष्टि बनाए रखेंगे रूफटॉप ड्यूटी के साथ-साथ क्यूआरटी टीम क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगी
समस्त पुलिसकर्मी उच्च कोटि के टर्न आउट के साथ-साथ दंगा नियंत्रण उपकरण से लैस रहेंगे।
समस्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पास के साथ रहेंगे एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी प्रकार के तहत उनको उस रंग का ड्यूटी पास कार्ड दिया जाएगा
सभा स्थल के पास अस्थाई स्ट्रांग कंट्रोल रूम बनाया जाएगा जिसमें 115 कैमराओं से चप्पे- चप्पे पर नजर रखी जाएगी तथा हाई पावर वायरलेस सेट स्थापित किया गया कंट्रोल रूम से लोगों पर रहेगी पैनी नजर
सोशल मीडिया पर भी रखी जाएगी सतर्क दृष्टि ट्रैफिक में एंबुलेंस न फंसे उसके लिए एंबुलेंस को ग्रीन कौरीडोर बनाकर रास्ता दिया जाएगा
यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने हेतु क्षेत्र में जगह-जगह क्रेन भ्रमण करती रहेगी।
