“मेरी मम्मी ने दूसरी शादी कर ली है और हमें छोड़ कर चली गई जिसके कारण मैने घर छोड़ दिया – बाल कल्याण समिति को प्राप्त बच्चा”
कानपुर – दिनांक 10 अगस्त 2023 को थाना बारा सगवर से एक बालक चाइल्डलाइन को प्राप्त हुआ। बच्चे द्वारा बताया गया कि मेरी मम्मी द्वारा दूसरी शादी कर ली है और हमें छोड़ कर चली गई दिनांक 11:08 23 को उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र द्वारा बच्चे के बताए गए विभिन्न स्थानों पर व थानों पर बात किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया तत्पश्चात बच्चे की काउंसलिंग बराबर की जा रही थी जिससे बच्चे ने बताया कि वह सादाबाद हाथरस में ईदगाह रोड पर चार नंबर गली में घर है चाइल्ड लाइन प्रभारी दिवाकर ओझा द्वारा बताए गए पते पर बात किया गया तो बच्चे का बच्चे के माता-पिता महाराष्ट्र में मुंबई में रहते हैं और बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोल्हापुर थाने में दर्ज है वह थाने में FIR भी कराई गई है जहां पर थाने द्वारा बताया गया कि बच्चा दो बार घर से एक बार मदरसा से भाग चुका है और बच्चा बार 11 मई 2023 को निकला था घर से उसके बाद बच्चे का कोई पता नहीं चला । बच्चे के परिजन को बताया गया कि बच्चा चाइल्ड लाइन के पास है और वो आकर बच्चे को ले जाएं । बच्चे की मिलने की सूचना पर परिजनों में खुशहाली आई वी चाइल्ड लाइन का आभार व्यक्त किया।