मोडासा तालुका के टिंटोई में नए थाना महिला पीएसआई कोमल राठौड़ द्वारा ग्रामीणों के साथ शांति समिति की बैठक
April 21, 2023
No Comments
रमजान ईद के पावन पर्व को लेकर अरावली जिले के मोडासा तालुका के टिंटोई गांव में शांति समिति की बैठक हुई. अरावली जिले के टिंटोई में नए थाने में महिला पीएसआई कोमल राठौड़ का ग्रामीणों ने टिंटोई चौकी की पुलिस के साथ स्वागत किया. जैसे ही स्टेशन के निर्माण की मांग मजबूत हुई, 19 अप्रैल को राज्य सरकार द्वारा टिंटोई और आसपास के क्षेत्रों में 66 गांवों सहित 71 पुलिस कर्मियों के एक नए पुलिस स्टेशन का उद्घाटन किया गया। नवीन थाने की स्वीकृति से ग्राम प्रधान एवं आसपास के ग्रामों के नेता उपस्थित रहे कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक मनाया गया एवं रमजान माह के पवित्र पर्व को ध्यान में रखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. पीएसआई कोमल राठौड़ के आशीर्वाद से हुआ शांति समिति की बैठक ।

Share This:-