यूनियन निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करती है – प्रदेश उपाध्यक्ष
आज दिनांक 03-10-2022 दिन मंगलवार जिला (कटिहार ) प्रखंड आजमनगर, ऑल इंडिया रेलवे शु-शाईन वर्कस यूनियन की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता युनियन के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष एव पूर्व सांसद प्रत्याशी बासुकी नाथ साह ने की उन्होने बताया कि यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकप्रिय समाज सेवक ओमप्रकाश राम जी के आदेश अनुसार यह बैठक आयोजन किया गया है कटिहार जिला के आजमनगर प्रखंड में युनियन के कमिटी विस्तार के लिए की गई है जिसमें आजमनगर प्रखंड अध्यक्ष सलमा बेगम,प्रखंड सचिव मजहरी बेगम, प्रखंड उपाध्यक्ष सगुफता खातुन को बनाए गये है। वही सलमा बेगम ने कहा यूनियन निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करती है की जल्द ही आजमनगर प्रखंड के सभी गाँव मे युनियन कमिटी का विस्तार किया जाएगा । वही बासुकी नाथ साह ने कहा कटिहार जिला के असंगठित,बेरोजगारो,विधवा, विकलागो,मछुवारो को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उन तक पहुँचाया जाएगा ।
