यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव जी का निधन, रहेगा तीन दिन का राजकीय शोक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह के निधन के बाद देश व समाजवादी परिवार में शोक की लहर डूब गई है। उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना पर बेटे अखिलेश यादव, भाई शिवपाल यादव और बहू अपर्णा यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे बता दें कि तीन महीने पहले उनकी पत्नी साधना गुप्ता का भी निधन हो गया था
1939 में सैफई में हुआ था जन्म 55 साल से अधिक समय तक राजनीति में सक्रिय रहे मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर 1939 को इटावा जिले के सैफई में हुआ था। उन्होंने राजनीति शास्त्र में एमए की पढ़ाई की थी। वह 1967 में पहली बार यूपी के जसवंत नगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे और फिर उन्होंने अपने राजनीतिक करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह आठ बार विधायक निर्वाचित हुए तो वहीं सात बार निर्वाचित होकर लोकसभा सांसद बने। 1996 में उन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का भी अवसर मिला।
नेताजी के निधन पर मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अमित शाह, प्रियंका गांधी, फिल्म अभिनेता राज बब्बर सहित सैकड़ो दिग्गज नेता, अभिनेता व मंत्रियों सहित उनके चाहने वालो ने शोक व्यक्त करते हुए दुःख जताया ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने नेता जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है ।
नेता जी का परिवार धीरे धीरे अस्पताल पहुंच रहा है पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, अपर्णा यादव, भाई शिवपाल यादव पहुंच चुके हैं जल्द ही नेता जी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव सैफई ले जाया जाएगा ।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे ॐ शांति और समाजवादी परिवार व उनके चाहने वालो को इस दुख की पीड़ा से लड़ने की शक्ति देl
