यूपी मुख्यमंत्री मा. योगी आदित्यनाथ ने चकेरी एयर पोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर शहर के नये एयरपोर्ट टर्मिनल का शुक्रवार को उद्घाटन कर अपनी सरकार के विकास के संकल्प को और आगे बढ़ाया उद्घाटन के इस अवसर पर शहर के सभी विधायक, सांसद एवं महापौर, विधानसभा अध्यक्ष भी मौजूद रहे। चकेरी मे बने इस नये एयरपोर्ट का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह की उपस्थिति में फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर जैसे ही उद्घाटन किया पूरा पंडाल बाबा की जय, जय श्रीराम के नारों से गुंज उठा। कानपुर एयरपोर्ट का उक्त टर्मिनल पुराने के मुकाबले 16 गुना बडा बनाया गया है। ये उन चुनिंदा एयरपोर्ट मे से एक है जंहा फाइटर और यात्री विमान उतर सकेंगे इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के सबसे बडे औधोगिक नगरी की पहचान कानपुर की थी अब इस टर्मिनल के जरिए कानपुर के औधोगिक पहचान की नई शुरुआत हो रही है यूपी में जिन जिन शहरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई हैं वहां नये ऊधम आए है डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से काम कर रही है उद्घाटन के पहले विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, नीलिमा कटियार, अरुण पाठक, महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह, अविनाश सिंह, प्रतिभा शुक्ला, मंत्री राकेश सचान,सासंद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले आदि ने शहर को मिली इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि योगी जी के नेतृत्व मे शहर ही नही बल्कि पूरा प्रदेश विकास के नये किर्तिमान स्थापित कर रहा है प्रदेश की कानून व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त है स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में भी प्रदेश सरकार का कार्य काफी उल्लेखनीय है इसका कारण बताते हुए कहा गया कि अब मंत्री, विधायक एवं अफसर अपना घर भरने की बजाए जनता के दुःख दर्द की चिंता कर रहे हैं उद्घाटन के इस मौके पर शहर भर से भाजपाई भी अपनी कारो के अलावा बसे भी भरकर कार्यक्रम स्थल पहुंचे नये बने एयरपोर्ट के बगल में ही तिरंगे रंग का भव्य पंडाल बना था कुर्सियों पर पहले से ही सभी के लिए एक एक बिस्किट का पैकेट एवं पानी की बोतल रखी थी पंडाल के हर तरफ बडे बडे कूलर रखे थे ताकि लोगों को चिलचिलाती गर्मी में परेशान न होना पडे।
