रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान नहीं-एडवोकेट महेन्द्र सिंह संस्थापक सेवा संकल्प व प्रदेश सचिव नेशनल मीडिया प्रेस क्लब
सेवा संकल्प फाउंडेशन ट्रस्ट व हीरा लाल यादव लॉ कालेज के संयुक्त तत्वाधान में यज्ञ चेरिटेबल ब्लड बैंक के सहयोग से ग्राम सभा नटकुर सरोजिनी नगर लखनऊ में सोमवार को रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
रक्त दान करने वालों में प्रथम रक्तदाता सेवा संकल्प के संस्थापक एडवोकेट महेन्द्र सिंह ने अपना 14वां रक्तदान किया , विक्रम रावत , अजय दुबे, सुगम दुबे, डा संजीव कुमार , वैभव सिंह व प्रथम बार रक्तदान करने वालों में तुषार त्रिपाठी , राजन श्रीवास्तव,
डॉ अंकित सिंह, दीपक यादव, महिला शक्ति से राधिका श्रीवास्तव ,गार्गी सेंगर आदि महाविद्यालय के स्टाफ ने रक्तदान किया ।
सेवा संकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी अश्वनी श्रीवास्तव ने कहा कि ये सभी रक्तदाता महादानी हैं।
सेवा संकल्प के संस्थापक व अधिवक्ता महेन्द्र सिंह कन्वाल प्रदेश सचिव नेशनल मीडिया प्रेस क्लब ने कहा कि रक्त दान महादान है, इससे बड़ा दान कोई नहीं ये हम सभी को करना चाहिए। रक्तदान करके आप कितने लोगों का जीवन बचाते हैं। कार्यक्रम के आयोजन में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत अंतर्राष्ट्रीय संस्था नीफा, राष्ट्रीय सेवा योजना, कर्मा लीगल, ह्यूमन राइट एक्शन फोरम, महिला जीवन प्रगति, बाला जी एसोशिएट, एंटी क्राइम एंटी करप्शन, सरोजिनी नगर बार एसोसियेशन, पर्वतीय महापरिषद, बदलाव संस्था, नेशनल मीडिया प्रेस क्लब, यूनिक इंडियन फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हुआ।
सेवा संकल्प फॉउन्डेशन यज्ञ चैरिटेबल ब्लड बैंक की टीम से आये कैम्प ऑर्गनाइजर उत्कर्ष सिंह,डा.अर्जित सिंह, आलोक मिश्रा, मनीष पटेल और गोलू खरवार का धन्यवाद देती है जिन्होंने इस शिविर के आयोजन संगठन व हीरा लाल लॉ कालेज का सहयोग किया।
इस अवसर पर हीरा लाल लॉ कालेज प्रबंधक राम सिंह यादव, प्राचार्य डॉ संजीव कुमार, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ मनोज कुमार सिंह, अजय कुमार दुबे, राजन श्रीवास्तव, प्रांजल तिवारी व सेवा संकल्प फाउंडेशन से अश्वनी श्रीवास्तव, ओम सिंह “चिरंजीव” प्रदेश सचिव इन्द्रसेन, विधि प्रकोष्ठ से शरद कुमार पाण्डेय आदि सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।

