राष्ट्रीय लोक अदालत में करें निस्तारण। धन और समय की करें बचत – शिवानी जैन एडवोकेट

August 21, 2023 by No Comments

ऑल ह्यूमंस सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि 9 सितंबर 2023 को जिला न्यायालय और तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्री दिनेश कुमार नागर ने कहा कि न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकृति के मामलों के अतिरिक्त जैसे कि बैंक लोन रिकवरी, वित्तीय संस्थानों के मामले का निस्तारण, आपसी सुलह समझौता के आधार पर किया जाएगा।
शिवानी जैन एडवोकेट ने बताया कि इससे संबंधित मामलों का यदि आप राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करना चाहते हैं तो अपना प्रार्थना पत्र स्वयं या अपने अधिकृत अधिकता के माध्यम से संबंधित न्यायालय कार्यालय में प्रस्तुत करें।
श्री राम अकाउंट्स और लॉ इंस्टीट्यूट के निर्देशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी एडवोकेट, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ अंजू लता जी,
मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, थिंक मानवाधिकार संगठन एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन , सुनीता जैन, आदि ने कहा कि हाथरस जनपद न्यायाधीश मृदुला कुमार के आदेशानुसार 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे अजय कुमार ने बताया कि जनपद मुख्यालय के साथ मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, स्थायी लोक अदालत, उपभोक्ता फोरम, कलैक्ट्रेट एवं सभी तहसील मुख्यालयों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जन-जन से आव्हान किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह- समझौते के द्वारा मामलों का निस्तारण कराएं।
लोक अदालत में धन व समय की बचत करने हेतु एवं विभिन्न न्यायालयों में लंबित मुकदमों को व प्री-लिटिगेशन स्तर के दाम्पत्य वादों के शीघ्र निस्तारण हेतु अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में लगवाये जिससे एक ही बार में मुकदमों से मुक्ति पाये।
शिवानी जैन एडवोकेट
डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *