रिमझिम बारिश के चलते महिला छत से गिरी, हुई मौके पर दर्दनाक मौत

September 12, 2023 by No Comments

फतेहपुर- जनपद फतेहपुर के हसवा विकास खंड क्षेत्र के अन्तर्गत रामपुर थरियांव गांव में भोर पहर महिला सोकर घर के नीचे आ रही थी, रिमझिम बारिश के चलते महिला का पैर फिसला जिससे महिला नीचे ईंटों के खड़ंजे में गिरने से मौके पर मौत हो गई।

आपको बता दें फतेहपुर जनपद स्थित रामपुर थरियांव गांव मे गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय बाबूलाल कोरी रोज की तरह खाना खाकर छत पर सो रही थी वह सुबह जगकर जैसे ही बिस्तर समेटकर नीचे आ रही थी। रिमझिम बारिश होने की वजह से महिला का पैर फिसल गया और महिला बगल में लगे खड़ंजे में जा गिरी। गिरने की आवाज सुनकर बेटा वीरेंद्र व पड़ोसी मौके पर जाकर देखा तो महिला खड़ंजे में गिरी पड़ी थी। जब तक महिला को इलाज के लिए ले जाते तब तक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। महिला की मौत की खबर सुनकर बेटा- राजेश, बृजेश, वीरेंद्र व- बेटी सावित्री, गायत्री का रो रो कर बुरा हाल है।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *