लगभग सात करोड़ की लागत से नव पुनर्निर्मित हो रहा है संकट मोचन हनुमान जी का यह मंदिर
June 24, 2023
No Comments
अरावली जिले के मोडासा में साकरिया हनुमान मंदिर का काम जोर-शोर से चल रहा है..पूरे गुजरात में एकमात्र सोते हुए हनुमान मोडासा के साकरिया गांव में स्थित है, ये हनुमान मंदिर की अनोखी महिमा है. फिर लाखों लोगों की मनोकामनाएं जब सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम करते हैं तो भक्त पूर्ण हो जाते हैं। जहां हर शनिवार को हजारों लोग दर्शन कर अपने को धन्य महसूस करते हैं, वहीं वर्तमान में लगभग सात करोड़ की लागत से नव पुनर्निर्मित मंदिर का कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
Vardan India News (247)*

Share This:-