“लायर्स एसोसिएशन” कानपुर शपथ ग्रहण समारोह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभापति सतीश महाना की गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न

October 29, 2022 by No Comments

कानपुर—-कानपुर में आज लायर्स एसोसिएशन के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह राम कुमार शुक्ला सभागार में संपन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह उत्तर प्रदेश विधान सभा के सभापति सतीश महाना की गौरवमयी उपस्थिति में संपन्न हुआ । शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पंडित रवीन्द्र शर्मा द्वारा व संचालन शरद कुमार शुक्ला द्वारा किया गया । नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन युद्धवीर सिंह चौहान द्वारा प्रमाण पत्र देकर पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । शपथ ग्रहण समारोह के पूर्व निवर्तमान कमेटी ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि मैंने इसके पूर्व भी अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य किया है और आगे भविष्य में भी अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य करूंगा । विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा की मै स्वयं अधिवक्ता परिवार से हूँ अतः अधिवक्ताओं के बारे मे पूरी जानकारी रखता हूँ, मै सदैव अधिवक्ताओं के साथ हूँ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंडित रविंद्र शर्मा ने कहा कि मैंने हमेशा अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य किया है आगे भी अधिवक्ताओं के हित के लिए बराबर कार्य करूंगा, संघर्ष करूंगा । हमारी प्राथमिकता घाटमपुर व बिल्हौर न्यायिक  क्षेत्राधिकार कों कानपुर नगर वापसी लाना होगा । शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित महामंत्री शरद कुमार शुक्ला ने कहा की हम अधिवक्ताओं के सम्मान के लिए बराबर कार्य करेंगे । कार्यकारणी में सर्वेंद्र कुमार यादव एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष,ब्रज नारायण निषाद सहित सभी नव निर्वाचित सदस्यों सहित हजारों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *