वन विभाग की टीम द्वारा एक बोरा कैनोपी (कछुओ के मॉस के सूखे चिप्स ) वजन 30 कि०ग्रा० के साथ पकड़े गये कछुआ तस्कर
up सैफई थाना क्षेत्र में दिन शुक्रवार की मध्य रात्रि में थाना सैफई सीमा अन्तर्गत दुमीली में मैनपुरी इटावा मार्ग पर करहल की तरफ से आये ट्रक नं0 UP78 DT 0779 से 2581 सुन्दरी (इण्डियन पलेप सेल टर्रटल ) सेड्यूल 1 इण्डियन सोफ्ट सेल टर्रटल कटहवा प्रजाति के कछुए बरामद वन विभाग की टीम द्वारा बरामद किये गये। तथा ट्रक के साथ पीछे से चल रही मारूति बैन नं0 UP78 EM 6405 से एक बोरा कैनोपी (कछुओ के मॉस के सूखे चिप्स ) वजन 30 कि०ग्रा० बरामद किया गया वहीं घटना में पकड़े गये अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र बलवीर सिंह निवासी कुरावली महादेवा थाना कुरावली जनपद मैनपुरी सुरेश पुत्र ग्यादीन, कालीचरण पुत्र कल्लू निवासी गिहार कालोनी करहल थाना करहल जिला मैनपुरी, जगदीश पुत्र बंशीलाल, कप्तान सिहं पुत्र राम भरोसे निवासी कोकपुरा थाना फेण्ड्स कालौनी जनपद इटावा पकडे गये तथा उनसे वहीं मौके पर लोगों के पास से एक अवैध तमंचा व छुरा वरामद किये गये। ट्रक ड्राइवर मुन्ना निवासी तकिया शहर इटावा अघरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया ।

वन विभाग के अधिकारी भानेन्द्र सिंह सहायक वन सरंक्षक विवेकानन्द दुबे टास्क फोर्स प्रभारी वन विभाग इटावा, मय टीम शिव प्रसाद क्षेत्रीय वनाधिकारी, थाना प्रभारी सैफई सतीश चन्द्र यादव, सहित अन्य लोगो द्वारा अभियान चलाकर कछुआ तस्करों को पकड़ा गया। वहीं पकड़े गये लोगों के विरुद्ध जैव विविधता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।