वरिष्ठ पत्रकार के परिवार पर हुवा जानलेवा हमला, निष्पक्ष जांच के साथ हो कार्यवाही

कानपुर : वरिष्ठ पत्रकार वत्सल वर्मा के द्वारा थाना चकेरी में स्वयं व अपने परिवार की जान माल की रक्षा करने का दिया प्रार्थना पत्र
आपको बता दें कि वत्सल वर्मा एक पत्रकार है जो रामपुरम, श्यामनगर, कानपुर में अपने परिवार के साथ निवास करते हैं जिन्होंने कल थाना चकेरी में एक प्रार्थनापत्र देते हुए थानाध्यक्ष को बताया कि उसके ही पिता श्री परमेश्वर दीन वर्मा, माता जानकी देवी और उसके छोटे भाई मंगल उर्फ़ आशीष वर्मा जिनका आपसी तालमेल न होने से संबंध विच्छेद हो चुका है उन्होने बाहर से कुछ लोगों को बुलाकर प्रार्थी वत्सल वर्मा व उनके बच्चों को जान से मरवाले की कोशिश की क्षेत्रीय लोगों के द्वारा आकर बीच बचाव करने पर जान बच पाया। प्रार्थी वत्सल वर्मा ने ये भी कहा कि मंगल उर्फ अशीष वर्मा पेशेवर अपराधी है जो कई संगीन मुकदमो में लिप्त है और जमानत पर बाहर है ।
पीड़ित वत्सल ने लिखित शिकायत पत्र देते हुए कहा कि कल दिनांक 04 अप्रैल 2023 को उसके भाई अशीष वर्मा के साथ 4- 5 लोग इनोवा गाड़ी से बुलाए थे जिसका गाड़ी नंबर UP71J0786 है उक्त लोगों ने पीड़ित की बीवी और उनके दो छोटे बच्चों पर जानलेवा हमला किया । शोर सुनकर पड़ोसी आ गए और बीच बचाव किया जिससे जान बच पाई जिसके फोटो व वीडियो उपलब्ध है जिसकी सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को भी दी गई थी लेकिन जब तक पुलिस पहुंची उक्त अपराधी दूसरी UP78AS 3149 गाड़ी से भाग चुके थे। पीड़ित ने अपने पिता परमेश्वर दीन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पिता एक पेंशनर है और बहुत ही अय्याश किस्म के व्यक्ति हैं जिसके चलते मेरी उनसे नहीं बनती है क्योंकि वो अपने पैसे पर बहुत घमंड करते हैं और हमेशा धमकी देते है कि “मेरे मकान से निकल जाओ नहीं तो जान से मरवा दूंगा, मुझे कुछ नहीं होगा मेरे पास बहुत पैसा है और मैं एक वृद्ध भी हूं” पीड़ित वत्सल वर्मा ने बताया कि वह अपनी पूरी प्रॉपर्टी अपने छोटे बेटे व बहू को देना चाहते है जिसके चलते पीड़ित व बड़े लड़के और बहू को लगातार प्रताड़ित करते रहते है ।
पीड़ित किसी तरह से मकान के एक खंड में रह रहा है जिसमें मात्र दो कमरे हैं। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी यह सभी लोग इस तरह की घटनाएं कर चुके हैं और उनके परिवार पर मारपीट करते हैं जिस के संदर्भ में पुलिस को कई बार प्रार्थना पत्र भी दिए जिसमें एक मुकदमा भी दर्ज है जिसकी मु स. 0000853/2023 है आरोप है कि मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई और पुलिस लगातार इस मामले को पारिवारिक बता कर अपना पल्ला झाड़ लेती है जिसके चलते उक्त सभी के हौसले बुलंद हैं किसी भी समय पीड़ित अथवा पीड़ित का परिवार अपनी जान गवां सकता है पीड़ित ने थानाध्यक्ष चकेरी से निवेदन किया है कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराते हुए उचित कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित खुशी से घर में निवास कर सकें।

Share This:-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *