वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर प्रांगण में थ्रो बॉल टीम के 12 प्रतिभागियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर चयन के लिए किया स्थान प्राप्त
October 6, 2023
No Comments
आज दिनांक 6/10/23 को वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर के प्रांगण में वाराणसी मंडल थ्रो बॉल टीम के गठन के लिए गाजीपुर जौनपुर चंदौली व बनारस मिलकर कल 80 प्रतिभागियों ने प्रतिभा किया जिसमें से अपने खेल का शानदार प्रदर्शन कर 12 बालिकाओं ने अपना स्थान प्राप्त किया जिनके नाम इस प्रकार हैं:-अनुषा मौर्य, अनुष्का सिंह, श्वेता राय, सिमर शर्मा, हिमाक्षी, सुमन, पिया पाठक, अंतरा यादव, काव्या अग्रवाल, आयुषी, जागृति वत्स, कीर्ति. टीम कोच जियाउद्दीन खान वह टीम मैनेजर वर्षा तिवारी का चयन हुआ। इस मौके पर वाराणसी मंडल ओलंपिक संघ के तकनीकी समिति के सदस्य राधेकांत शुक्ला व अनूप पटेल प्रवचन के रूप में मौजूद रहे जिनके देखरेख में वाराणसी मंडल थ्रो बॉल टीम का चयन हुआ।
सधन्यवाद

Share This:-