वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर में वार्षिकोत्सव ‘स्पन्दन‘-2022 का जबरदस्त आगाज़
वाराणसी पब्लिक स्कूल केराकतपुर लोहता के प्रांगण में विद्यालय का आठवाँ वार्षिकोत्सव ‘स्पन्दन‘ पूरे हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सायं 04ः00 बजे मुख्य अतिथि पद्मश्री पं0 शिवनाथ मिश्र, विशिष्ट अतिथि श्री राजेश त्रिपाठी थानाध्यक्ष लोहता वाराणसी) का मुख्य द्वार पर स्वागत के साथ शुरू हुआ। जिसमें विद्यालय के प्रबन्ध तंत्र व प्रधानाचार्या द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ के साथ तुलसी का पौधा, रूद्राक्ष की माला भेंट कर व प्रतीक चिन्ह् लगाकर किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
विद्यालय के निदेशक श्री अमित पाण्डेय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व विशेष अतिथि का परिचय कराते हुए स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। उसके पश्चात् कक्षा-12वीं0 की छात्रा भाग्यश्री व राजनन्दिनी सिंह ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम वेल्कम डांस, जंगल थीम, बुद्धू सा मन ने लोगों को खूब लुभाया वहीं वरिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम मृग तृष्णा, योग जीवन का आधार, स्कूल चलें हम, नाच मयूरी, जुगल बंदी, डांस ड्रामा आॅन कोविड, सजग (रोड सेफ्टी), जागृति, यूनिटी इन डायवर्सिटी व ह्यूमन पीरामिड ने भी लोगों की खूब वाहवाही लूटी। दयालुता को दर्शाते हुए इंगलिश ड्रामा (क्वालिटी आॅफ मर्सी) व मूक अभिनय द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम (माइम) ने भी लोगों को सोचने पर विवश किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में कहा –
कि व्यक्ति को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक बेहतरीन अवसर स्कूल के दिनों में ही प्राप्त होता है। इसलिए हमें इसके लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।

वहीं विशिष्ट अतिथि महोदय ने कहा कि –
यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिला। सभी कार्यक्रम अपने आप में उत्कृष्ट ढंग से प्रस्तुत किए गए व हर प्रस्तुति के पीछे कोई न कोई उद्देश्य अवश्य था। यह एक बहुत ही सकारात्मक सोच को प्रकट करता है।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा पूर्वी तिवारी, अभिश्री राय, पल्लवी सिंह व छात्र आदर्श मिश्र ने किया। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधतंत्र के सभी गणमान्य लोग, अध्यापक-अध्यापिकाएँ, व अभिभावकगण उपस्थित थे।
उक्त जानकारी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता पाॅल ने दी ।
